होम / रेसपीज़ / Thin crust pizza bachi hui roti ki

Photo of Thin crust pizza bachi hui roti ki by shanta singh at BetterButter
1868
11
0.0(4)
0

Thin crust pizza bachi hui roti ki

Aug-28-2017
shanta singh
10 मिनट
तैयारी का समय
6 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Thin crust pizza bachi hui roti ki रेसपी के बारे में

नये शोध के अनुसार बासी बची हुई रात की रोटी में कई प्रकार के औषिधिक गुण पाये जाते ,क्या आपको पता बासी रोटी खाने से डायबीटिज को नियंत्रित रखने मे भी मदद मिलती है ,पर हमे ये बेस्वाद और रूखी -सुखी रोटी खाना अच्छा नही लगता , लेकिन बासी रोटी से बनी ये होममेड थिन क्रस्ट पिज्जा आपको अनोखा स्वाद देगी और बच्चे -बड़े सब चाव से खाएंगे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 2-3 रात की बची रोटी
  2. 1 टेबल-स्पून बटर
  3. 2-टेबल स्पून पिज्जा साॅस
  4. 2 टेबल-स्पून शिमला बारीक कटे हुए
  5. 1छोटा प्याज बारीक कटा
  6. 2 टेबल -स्पून पनीर बारीक क्यूबस मे कटे हुए
  7. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  8. 1प्याला कसा हुआ चीज
  9. 2 टी-स्पून औरेगैनो
  10. नमक -स्वादानुसार
  11. 1 टी-स्पून चिलि फ्लेक्स

निर्देश

  1. सबसे पहले रोटी के एक साइड पर बटर लगाले
  2. फिर बटर लगे साइड को गर्म तवे पर रखे
  3. और सेक ले 4-5 सेकेन्ड , और पलट ले
  4. और दूसरे साइड बिना सेके हि प्लेट मे निकाल ले
  5. सिके हुए साइड पर पिज्जा साॅस लगाएं
  6. फिर सभी बारीक कटी सब्जियां 1-1 चम्मच पूरी रोटी पर फैला लें
  7. फिर पनीर के टुकड़े डाले और एक चुटकी नमक छिड़क दें
  8. अब कसा हुआ चीज फैलाऐ , 1/2 टी-स्पून ओरेगैनो छिड़के
  9. अब पैन पर थोड़ा बटर लगाऐं
  10. और रोटी को सावधानी से तवे पर डाले
  11. आॅच बिल्कुल धीमी कर दें और ढककर चीज के मेल्ट होने तक लगभग 2-3 मिनट सेके
  12. चीज मेल्ट होकर सब्जियां भी नरम हो गयी है , तैयार है पिज्जा
  13. प्लेट मे निकाले
  14. और चार टुकड़ो मे काटकर गर्मागर्म सर्व करे

रीव्यूज़ (4)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shivam Shiromani
Sep-03-2017
Shivam Shiromani   Sep-03-2017

Great work

Anmol Batra
Aug-30-2017
Anmol Batra   Aug-30-2017

Woww...Yummyyy...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर