होम / रेसपीज़ / Left over rice and bread ki paneer balls
लेफ्टओवर राइस एवं लेफ्टओवर ब्रेड से बनाये पनीर बॉल्स ब्रेड खरीद कर लाते है, तो उसमे ऊपर नीचे की ब्रेड को कोई नहीं खाता है अक्सर उसका उपयोग नही होता है,और वह बच जाती हैं। उन बची हुई ब्रेड से ब्रेड क्रम्बस् बना कर के पनीर बॉल्स बनाने मेे उपयोग करें। रात के खाने में बचे हुए चावल,ब्रेड क्रम्बस् और पनीर से बनाई हुई साफ्ट साफ्ट पनीर बाल्स परोसिए मीठी, तीखी चटनी और साँस के साथ। पनीर बाल्स को स्टार्टर, पार्टी या ब्रंच की तरह चाय के साथ परोसे।
Simple n tasty.
Woww...
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें