होम / रेसपीज़ / Chakri / chakli

Photo of Chakri / chakli by Neelam Barot at BetterButter
1999
23
0.0(8)
0

Chakri / chakli

Sep-12-2017
Neelam Barot
5 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • गुजराती
  • तलना
  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 4

  1. चावल का आटा २ कप
  2. बेसन १/२ कप
  3. नमक १/८ छोटी चम्मच
  4. ताजी मलाई २ बड़े चम्मच
  5. अजवाइन १/४ छोटी चम्मच
  6. पानी १ कप ओर जरूरत के हिसाब से
  7. तेल तलने के लिए
  8. चाट मसाला ऊपर से छिडकने के लिए

निर्देश

  1. एक बाउल ले उसमे चावल का आटा और बेसन को छान लें।
  2. उसमे नमक ,अजवाइन और ताजी मलाई डाले , और मिला लें।
  3. अब थोड़ा थोड़ा पानी डाल के नरम आटा गूंथ लें।
  4. अब आटे के २ भाग करले फिर एक भाग को साँचे में भरना है।
  5. तैयार आटे को चकरी बनाने के साँचे में भरे।
  6. कड़ाई में तेल गर्म करने के लिए रखे , और आटे को भी अच्छे से भर ले।
  7. अब किसी प्लेट में या चकले पे साँचे से चकरी बनाए।
  8. जब तेल गर्म हो जाए तो उस में चकरी को ध्यान से रखे ।
  9. एक बार मे ६-७ चकरी ही तेल में डाले।
  10. कुछ देर बाद उसे पल्टाले।
  11. सुनहरा होने तक तेल में तले , फिर निकाल ले।
  12. इसी प्रकार सारी चकरी बनालें , फिर हल्का सा चाट मसाला डाले।
  13. चकरी बनके तैयार है , उसे चाय, कॉफ़ी के साथ या नाश्ते में मज़े से खाए।

रीव्यूज़ (8)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Karan Hajari
Oct-05-2017
Karan Hajari   Oct-05-2017

:thumbsup::thumbsup::thumbsup:

Meenu kawaljit Luthra
Oct-05-2017
Meenu kawaljit Luthra   Oct-05-2017

Very nice:thumbsup::thumbsup:

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर