होम / रेसपीज़ / Pumpkin kofte diffrent style se

Photo of Pumpkin kofte diffrent style se by Ekta Sharma at BetterButter
669
8
0.0(2)
0

Pumpkin kofte diffrent style se

Sep-13-2017
Ekta Sharma
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • उत्तर प्रदेश
  • तलना
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 1 कटोरी कद्दू कसा हुआ
  2. 1 आलू कसा हुआ
  3. 1/2 कटोरी पनीर
  4. 2- टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर
  5. 2 टेबलस्पून मैदा
  6. 1 टेबलस्पून बेसन
  7. 1/2 टेबलस्पून राइस फ्लोर (ऑप्शनल)
  8. 1/4 टीस्पून चिली पाउडर
  9. एक पिन्च हींग
  10. 1/4 टीस्पून आमचूर पाउडर
  11. नमक स्वादनुसार
  12. 1/4 टीस्पून जीरा पाउडर
  13. 1/4 टीस्पून गर्म मसाला
  14. तेल तलने के लिये

निर्देश

  1. कद्दू , आलू , पनीर को कस ले , और गाजर और आलू को निचोङ ले ताकि जो पानी है वो निकल जाये
  2. सभी को मिक्स कर ले और साथ मे नमक ,चिली पाउडर , जीरा पाउडर , मिला ले 1-2 स्पून पानी जरूरत के हिसाब से मिक्स करे
  3. हाथो मे तेल लगा कर गोले बना ले ,और धीमी गस पर तल ले , और जब पलटे उससे पहले स्पून से गर्म तेल गोलो कउपर डाले ताकि पलटते वक्त टूटे नही
  4. इस तरह सारे कोफ्ते सेंक ले
  5. अब ग्रेवी बनाने के लिये पहले कङाही मे गर्म करने रखें और 1 टेबलस्पून तेल डाले उसमे हींग , 1/4 टीस्पून जीरा 2-3 तेज पत्ता डाले
  6. अब 4-5 लाल टमाटर 1-2 हरी मिर्च 4-5 काजू , 4-5 करी पत्ता डाल कर स्मूथ प्यूरी बना कर कङाही मे डाले और 1-2 भिनट चलाये अब गर्म मसाला डाले और नमक डाले और जरूरत अनुसार पानी मिलाये जितना गाढा या पतला चाहिये और थोङी देर ढक कर पकाये ताकि मसाले अच्छे से मिल जाये और पक जाये
  7. अब कोफ्ते डाल कर गैस बंन्द कर दे
  8. धनिया से गार्निश करे
  9. उपर से क्रीम डाले और सर्व करें
  10. य मैने पहली बार ट्राई किया हैं, आप लोग भी बनाये और इन्जाय करे, इसको रोटी या नान या पुलाव के साथ खाये

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sudeep Sharma
Sep-16-2017
Sudeep Sharma   Sep-16-2017

Tasty tasty

Deepika Rastogi
Sep-15-2017
Deepika Rastogi   Sep-15-2017

Lip-smacking...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर