होम / रेसपीज़ / Multigrain seeds masala paratha

Photo of Multigrain seeds masala paratha by Dhara joshi at BetterButter
782
5
0.0(1)
0

Multigrain seeds masala paratha

Sep-17-2017
Dhara joshi
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Multigrain seeds masala paratha रेसपी के बारे में

यह परांठा ज्वार का आटा, गेहूं का आटा और मकई के आटे से बना है । इसे और भी पौष्टिक बना ने के साथ अलसी के बिज डाले है और स्वादिष्ट बनाने के लिए खडे मसाले का इस्तेमाल किया है। यह पराठा लोहतत्व, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर है। अलसी एक सुपर फूड है जिस में लिगनेंस एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद है। चाय/ कोफी या आचार या रायते के साथ परोसकर एक संपूर्ण पौष्टिक सूबह का नाश्ता बनाए।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • पैन फ्राई
  • भूनना
  • तलना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 2/3 कप ज्वार का आटा
  2. 2/3 कप गेंहू का आटा
  3. 1/4 कप मक्कई का आटा
  4. 1/4 अलसी के बीज
  5. 1/2 कप धनिया के बीज
  6. 2 छोटी चम्मच सौंफ
  7. 1/4 कप जीरा
  8. 3 सूखी लाल मिर्च
  9. 12 कालीमिर्च के दाने
  10. 4 लौंग
  11. 1 छोटी पालक की पुडीया ( बारीक काट ले)
  12. 2 बडी चम्मच हरीमिर्च ( बारीक काटी हुई)
  13. 1/2 कप प्याज (बारीक काटा हुआ)
  14. 1 छोटी चम्मच अजवाइन
  15. 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  16. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. नमक स्वादानुसार
  18. 1 छोटी चम्मच आमचूर पाउडर
  19. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1/2 कप दही
  21. तेल जरूरत अनुसार

निर्देश

  1. नॉनस्टिक पेैन मे अलसी के बीज, धनिया बीज, सौंफ, जीरा, लालमिर्च, कालीमिर्च, लौंग सभी को खूशबू आने तक भून लो।
  2. मसाले को मिक्सर मे दरदरा पीस ले।
  3. गेंहू का आटा, ज्वार का आटा और मक्कई आटा के साथ प्याज, अजवाइन, हरीमिर्च, गरम मसाला, लालमिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, आमचूर पाउडर, हल्दी डालकर मिलाए ।
  4. दही और पालक डालकर मिलाएं , जरूरत अनुसार पानी डालकर आटा गूंथ ले।
  5. 1 चम्मच तेल डालकर आटा गूंथ ले।
  6. आटे का पराठा प्लास्टिक कवर पर बनाए । और सेक ले।
  7. गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तेल डालकर सेक लें।
  8. गर्म घी या मक्खन डालकर परोसे।
  9. चाय , रायता और आचार के साथ परोसे ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ashima Singh
Sep-18-2017
Ashima Singh   Sep-18-2017

It's really awesome.

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर