होम / रेसपीज़ / Eggless Dryfruit Hot Milk Cake

Photo of Eggless Dryfruit Hot Milk Cake by Neelam Barot at BetterButter
1242
10
0.0(2)
1

Eggless Dryfruit Hot Milk Cake

Sep-18-2017
Neelam Barot
10 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Eggless Dryfruit Hot Milk Cake रेसपी के बारे में

डॉयफ्रूइट, मिल्क ओर मिल्क पाउडर के मिश्रन से बना नरम मुलायम मुह में घुल जाने वाला केक। यह एक बेस्ट रेसिपी है जो हमारी फेसबुक दोस्त रुचि श्रीवास्तवा जी की है जो मेने अपनी दोस्त पूनम कोठारी जी की रेसिपी को फॉलो किया है।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • एशियन
  • विस्किंग
  • बेकिंग
  • साइड डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. मैदा १/२ कप
  2. गेहूँ का आटा १/२ कप
  3. सूजी १ बड़ा चम्मच
  4. दही १/२ कप
  5. चीनी १/२ कप
  6. बेकिंग पाउडर १ छोटा चम्मच
  7. बेकिंग सोडा १/२ छोटा चम्मच
  8. मिल्क पाउडर २ बड़े चम्मच
  9. तेल १/२ कप
  10. कटे हुए ड्रायफ्रूट १/२ कप
  11. वनीला ऐसेंस १ छोटी चम्मच
  12. १/२ + २ बड़े चम्मच कप गर्म फुल क्रीम मिल्क
  13. केक को सजाने के लिए :-
  14. डार्क चॉकलेट गनाच १ कप
  15. वाइट चोकोलेट गनाच १/२ कप
  16. शुगर बॉल्स १/२ छोटा चम्मच
  17. सूखी गुलब की पत्तियां १ छोटा चम्मच
  18. बारीक कटी हुई बादाम २ बड़े चम्मच

निर्देश

  1. एक बाउल ले उसमे दही, चीनी और बेकिंग सोडा को लें , फिर अच्छे से मिला ले।
  2. अब एक प्लेट में आटे को छानने की छलनी ले उसमे मैदा,गेहूँ का आटा, मिल्क पाउडर और बेकिंग पाउडर डालकर छाने।
  3. इस सूखे मिश्रण को ३-४ बार छान लें।
  4. अब दही वाले मिश्रण में तेल, वनीला एसेंस डाले और मिला ले।
  5. अब इस दही वाले मिश्रन में आटे वाला मिश्रण धीरे धीरे डालें , और मिला ले।
  6. अब इसमें सूजी और ड्राइफ्रूट डाले फिर से मिला ले।
  7. अंत मे मिल्क डाले और केक का घोल बनाले।
  8. ओवन को १८०डिग्री पर गर्म करके रख ले और केक के टिन को भी तेल लगाके मैदा भी लगाले।
  9. अब केक का घोल तैयार है उसे केक के बॉक्स में डाले।
  10. ऊपर कुछ डॉयफ्रूइट डाले और पेहले से ही गर्म ओवन में पकाए।
  11. केक को २५-३० मिनिट तक पकाएं ।
  12. २५- मिनिट बाद टूथपिक से चेक करले के केक हो गया के नहीं
  13. केक को ओवन से निकाल के ठंडा होने दे १०-१५ मिनिट।
  14. अब केक को केक के मोल्ड से निकाल ले फिर ऊपर डार्क और वाइट चोकोलेट गनाच चम्मच से डाले।
  15. अब टूथपिक से थोड़ा थोड़ा डिज़ाइन बनाए फिर ऊपर शुगर बॉल्स रखे और सूखे गुलाब के पत्ते से सजाए।
  16. केक के बीच मे बारीक कटा हुआ बादाम डाले।
  17. एग्गलेस ड्रायफ्रूट हॉट मिल्क केक रेडी है।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Dhara joshi
Oct-01-2017
Dhara joshi   Oct-01-2017

Awesome

Amrisha Vohra
Sep-19-2017
Amrisha Vohra   Sep-19-2017

Tempting!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर