होम / रेसपीज़ / रिफ्रेशिंग गुलाब पोटैटो पर्ल्स

Photo of Refreshing gulab potato p by sanjana agarwal at BetterButter
532
3
0.0(0)
0

रिफ्रेशिंग गुलाब पोटैटो पर्ल्स

Sep-27-2017
sanjana agarwal
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रिफ्रेशिंग गुलाब पोटैटो पर्ल्स रेसपी के बारे में

ये रेसिपी बहुत ही बेहतरीन है एकदम तारो तजा फील करती है मुह माँ डालते ही गुलाब की भीनी भीनी खुशबु और इलायची का टेस्ट बस आप बनाकर खुद ही देखिये

रेसपी टैग

  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 बाउल आलू उबालकर मैश किया हुआ
  2. 2-3 चम्मच घी

निर्देश

  1. आलू को उबालकर मैश कर ले
  2. कड़ाई मे घी गर्म करे
  3. आलू डाले
  4. और भुने
  5. हल्का रंग गुलाबी हो जाये
  6. तब 3-4 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क डाले
  7. और अच्छे से मिलाये
  8. मिक्सचर तैयार है गैस को बंद कर दे और मिक्सचर को बाउल मे निकाल ले
  9. ये सामग्री पर्ल की स्टफिंग की है
  10. हथेली पर थोड़ी सा आलू मिक्सचर रखकर फैलाये फिर 1 गुलाब की पंखुड़ी रखे और 2 सिल्वर कोटिड इलायची और 1 टुकड़ा बादाम का रखे
  11. फिर इसको बंद करके पर्ल बनाये
  12. इस तरह
  13. इसी तरह सारी पर्ल्स बना लें
  14. अब 1 बर्तन में पानी उबले और चॉकलेट पिघलाएं
  15. ये पर्ल्स की कोटिंग की सामग्री है
  16. 1 पर्ल ले और चॉकलेट में कवर करके प्लेट में रखे
  17. सारी पर्ल्स चॉकलेट में कवर करे
  18. अब पर्ल को रंग बिरंगी मीठी सोंफ से कोट करे
  19. इस तरह दबा दबाकर पर्ल्स कोट करे
  20. सारी पर्ल्स ऐसे ही तैयार करे
  21. तैयार है रिफ्रेशिंग गुलाब पोटैटो पर्ल्स

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर