होम / रेसपीज़ / Stuffed besan paratha

Photo of Stuffed besan paratha by Paramita Majumder at BetterButter
1497
3
0.0(1)
0

Stuffed besan paratha

Oct-11-2017
Paramita Majumder
15 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • त्योहारी
  • राजस्थानी
  • पैन फ्राई
  • लो फैट

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 1 कप आटा
  2. 1 कप मैदा
  3. 3/4 कप बेसन
  4. पानी 1/2 कप
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. तेल 2 बड़े चम्मच
  7. दही 2 छोटे चम्मच
  8. स्टफिंग के सामग्री :
  9. बेसन 2 1/2 बड़े चम्मच
  10. प्याज़ 1 छोटा
  11. हरा धनिया पत्ता 1 बड़े चम्मच
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. शक्कर 1 छोटे चम्मच
  14. साबुत जीरा 1 /2 छोटे चम्मच
  15. अज़बाइन 1/2 छोटे चम्मच
  16. जिरा पाउडर 1/3 छोटे चम्मच
  17. हल्दी पाउडर 1/4 छोटे चम्मच
  18. हरी मिर्च 1-2 बारिक कटी हुई
  19. घी 2 बड़े चम्मच

निर्देश

  1. एक बर्तन में आटा, मैदा और बेसन को मिलाले, दही, हल्दी पाउडर, तेल और नमक भी डाले
  2. अब 2/1 -3/4 कप पानी डाले थोड़ा थोड़ा करके और नरम आटा गूँथ लें , 30 मिनट तक गीले कपड़े से ढककर रख दे बाजू में , अब हम बनाएंगे स्टफिंग।
  3. स्टफिंग बनाने का सारे सामग्री इकट्ठा कर ले
  4. एक पैन में तेल गरम करले मध्यम आँच में, तेल गरम हो गया है तो अब साबुत जीरा और अजवायन डाले, 30 सेकेण्ड के लिए भूने , कम आंच मे
  5. बारिक कटी अदरक और मिर्च डाले
  6. अब प्याज़, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, हरा धनिया, नमक , शक्कर स्वाद अनुसार डाले
  7. 2 1/2 बड़े चम्मच बेसन मिलाकर अच्छी तरह भूने, 5-8 मिनट तक, कम आंच मे
  8. अब स्टफिंग तैयार है, प्लेट में निकाले और बाजू में रख दे
  9. आटे से टेनिस बॉल से थोड़ा बड़ा 6 लोईयां तोड़े और गोले बना ले
  10. बेसन के स्टफिंग के भी नींबू के समान आकार के लोईयां तोड़ ले, गोले तैयार कर ले।
  11. आटे के एक गोले उठाए और उसे हथेली में रख कर चपटा करके उसमें एक बेसन के स्टफिंग के गोले भरे ओर हल्का दबाकर बंद कर दे चारो तरफ से
  12. इस तरह
  13. अव आटा लगाकर रोल कर लें
  14. इस तरह
  15. एक तवा गरम करले, मध्यम आँच में रोटी को पकाए , जब व्राउन स्पॉट दिखेे तब पलट दे और पकाएं
  16. दोनों तरफ अच्छे से रोटी गया है तो अब 1 चम्मच घी लगाले , पलटकर दूसरे तरफ भी घी लगाले । प्लेट में निकाले। इस तरह सारे पराठो को तैयार कर ले।
  17. अपने मनपसंद सब्जी और अचार के साथ परोसे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Astha Gulati
Oct-13-2017
Astha Gulati   Oct-13-2017

Perfect dish for breakfast.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर