होम / रेसपीज़ / Green Chili Cornbread

Photo of Green Chili Cornbread by Neelam Barot at BetterButter
881
4
0.0(1)
0

Green Chili Cornbread

Oct-15-2017
Neelam Barot
10 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Green Chili Cornbread रेसपी के बारे में

स्वादिष्ट कॉर्नब्रेड रेसिपी जो मेने इंटरनेट से ली हुई हैं , ये स्वाद में बहुत ही लज़ीज है जो ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन है। ये थोड़ा स्वीट और स्पाइसी होता है। ये एक अमेरिकन ब्रेड है जो हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अन्य
  • अमेरिकी
  • विस्किंग
  • बेकिंग
  • नाश्ता और ब्रंच
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 6

  1. पीली मक्कई का आटा १ कप
  2. मैदा १ कप
  3. मक्कई दाने १ & १/२ कप
  4. शहद १/४ कप
  5. नमक १ छोटा चम्मच और स्वाद के अनुसार
  6. पिघला हुआ मक्खन १/२ कप
  7. शिमला मिर्च कटी हुई १
  8. हरी मिर्च १४-१५ बारीक कटी हुई
  9. ऑलिव ऑइल १ बड़ा चम्मच
  10. पेपेरिका १ छोटा चम्मच
  11. ओरेगैनो १ छोटा चम्मच
  12. बेकिंग पाउडर १ छोटा चम्मच
  13. बेकिंग सोडा १/२ छोटा चम्मच
  14. दही २ कप
  15. पानी २ से ३ कप और जरूरत के जितना ही डाले
  16. ऊपर डालने के लिए :-
  17. बारीक कटी हुई हरी मिर्च ४
  18. चीनी १ छोटा चम्मच
  19. मक्खन २ बड़े चम्मच

निर्देश

  1. दही में १ से १ १/२ कप पानी डालकर मथनी से मिला लें।
  2. अब एक बड़े बाउल में मक्कई का आटा, मैदा, मक्कई दाने, पेपेरिका, ओरेगैनो, मक्खन, नमक,शहद, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर डालें।
  3. सब को अच्छे से मिला ले फिर दही वाला मिश्रन डाले।
  4. अब मिश्रन थोड़ा गाढ़ा है तो बाकी का पानी डालें और मिला लें , इसे ५-७ मिनिट के लिए एक ओर रख दे।
  5. मिश्रन केक के मिश्रन से थोड़ा ज्यादा गाढ़ा रखे।
  6. अब बेकिंग टिन ले उसे ऑलिव ऑइल लगाले फिर मिश्रन को बेकिंग टिन में डाले।
  7. अब उपर से हरी मिर्च, चीनी और मक्खन डाले।
  8. अब पहले से ही प्रीहीट किए ओवन में इसे ३०-३५ मिनिट के लिए १८०डिग्री पर बेक करे।
  9. उसे उपर से ज्यादा ब्राउन करने के लिए १० मिनिट और बेक करे।
  10. ग्रीन चीली कॉर्नब्रेड तैयार है उसे ठंडा होने दे।
  11. अब टिन को उल्टा कर इसे निकाल ले।
  12. मस्त स्वादिष्ट चीली कॉर्नब्रेड तैयार है।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Bindiya Sharma
Oct-17-2017
Bindiya Sharma   Oct-17-2017

Wow! Simply Awesome!!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर