होम / रेसपीज़ / Special mawa , dryfruits , milk powder mix prantha with mast rabri

Photo of Special mawa , dryfruits , milk powder mix prantha with mast rabri by Ekta Sharma at BetterButter
1005
5
0.0(1)
0

Special mawa , dryfruits , milk powder mix prantha with mast rabri

Oct-15-2017
Ekta Sharma
15 मिनट
तैयारी का समय
35 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • धीमी आंच पर उबालना
  • मिठाई
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 1-1/2 कप आटा
  2. 1 कप मावा
  3. 2टेबल स्पून मिल्क पाउडर
  4. 2-3 टेबलस्पून पिसी चीनी
  5. 4-5 बारीक कटे काजू
  6. 4-5 कटी किशमिश
  7. 1-1/2 टेबल स्पून टूटी फ़्रूटी (हरी और लाल)
  8. 2-3 टेबल स्पून घी या आॅयल
  9. रबड़ी के लिये-
  10. 2 गिलास फुल फैट मिल्क
  11. चीनी आवश्यकतानुसार
  12. 1-2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर (ऑप्शनल)
  13. 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर

निर्देश

  1. आटे में थोड़ा आॅयल या घी डाल कर मिला ले , और पानी की सहायता से गूंद ले।
  2. स्टफिंग के लिये ये सब सामग्री ले।
  3. मावा को कस लें , या चूरा कर ले और मिल्क पाउडर, काजू , किशमिश, चीनी और टूटी फ्रूटी मिलाकर मिक्स कर ले।
  4. थोड़ा आटा ले और स्टफिंग रखे।
  5. रोटी की तरह बेल ले , लेकिन मीडियम साइज ही बेले।
  6. तवे मे घी लगा कर सेंक ले।
  7. गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक ले
  8. रबड़ी के साथ सर्व करे।
  9. रबड़ी के लिये दूध को पैन मे उबालने रखे , मिल्क पाउडर मिक्स करे और लगातार चलाते रहे जब तक गाढ़ा न होने लगे।
  10. चीनी मिक्स करे , और इलयाची पाउडर मिलायें।
  11. कटे काजू , बादाम के साथ सर्व करे।
  12. मावा परांठा को रबड़ी के साथ सर्व करे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Bindiya Sharma
Oct-17-2017
Bindiya Sharma   Oct-17-2017

looks so tempting!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर