होम / रेसपीज़ / पनीर लॉलीपॉप

Photo of Paneer Lollipop by Poonam Bachhav at BetterButter
5723
418
4.4(1)
0

पनीर लॉलीपॉप

Dec-28-2015
Poonam Bachhav
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

पनीर लॉलीपॉप रेसपी के बारे में

पनीर लॉलीपॉप एक स्वादिस्ट स्टार्टर व्यंजन है जिसे हर कोई पसंद करता है| यह एक लोकप्रिय इंडो चाइनीज़ व्यंजन है जिसे घर पे आसानी से बना सकते हैं| पनीर लॉलीपॉप मूल रूप से बेबी कॉर्न के ऊपर लगा गहरा तला हुआ मसालेदार पनीर मिक्सचर है| घर पे बनाया हुआ पनीर के टुकड़ों को उबले हुए आलू के साथ मिक्स कर लें और फिर उसमें मसाले और थोड़ा मकई का आटा डाल के लोई बना लें| बेबी कॉर्न लॉलीपॉप में खा सकने वाले होल्डर का काम करता है|

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • तलना
  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पनीर 1 कप (200 ग्राम)
  2. उबले हुए आलू - 2 मध्यम आकर के
  3. 1 बड़े आकर का प्याज कटा हुआ
  4. बेबी कॉर्न - 8
  5. बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च- 2
  6. कद्दूकस किया हुआ अदरक, लहसुन- 2 छोटा चम्मच
  7. सोया सॉस- 1/2 बड़ा चम्मच
  8. काली मिर्च की पावडर- 1 छोटा चम्मच
  9. मक्के का आटा - 2 बड़े चम्मच + छिड़कने के लिए
  10. तेल तलने के लिए
  11. नमक स्वादानुसार
  12. शेजवान सॉस - 1 छोटा चम्मच (अगर चाहें तो)

निर्देश

  1. पनीर को कद्दूकस या फिर टुकड़े कर लें| मैंने घर पर बनी पनीर का इस्तेमाल किया है| इसमें बाकि सभी सामग्री मिला लें, सिर्फ तेल और बेबी कॉर्न को छोड़ कर और इसकी लोई बना लें|
  2. लोई से मध्यम आकर के गोलाकार गेंद बना लें और बेबी कॉर्न का चौड़ा हिस्सा इसमें घुसा दें|
  3. हल्के हाथ से पनीर बॉल्स को दबा दें ताकि वो बेबी कॉर्न पर अच्छे से चिपक जायें| इसी प्रकार सभी लॉलीपॉप बना लीजिये| फिर इन्हें फ्रीज में रख दीजिये, खाने से ठीक पहले फ्राई कर लीजिये|
  4. कढ़ाई में पर्याप्त तेल गर्म करें। लॉलीपॉप को कॉर्नफ्लोर में घुमा लें और हल्के से झटककर एक्स्ट्रा फ्लोर निकाल लें। फिर तेल में 3-4 मिनट मध्यम आंच पर कुरकुरा और सुनहरा भूरा होने तक तलें। बीच-बीच में घुमाते रहें।
  5. इन्हें किचन पेपर पर निकालें और एक्स्ट्रा तेल रिसने दें। फिर शेजवान सॉस के साथ परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
mahavirsingh singh
Apr-30-2019
mahavirsingh singh   Apr-30-2019

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर