Photo of Pan icecream by Abhilasha Gupta at BetterButter
1932
9
0.0(2)
0

Pan icecream

Oct-29-2017
Abhilasha Gupta
15 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Pan icecream रेसपी के बारे में

पान आइसक्रीम खाने के बाद आप को पान खाने जैसी फीलिंग आती है. जैसे अभी आपने पान खाया हो. ठंडा तो होता ही है क्यूंकि आइसक्रीम है लेकिन पान की ठंडक का अहसास भी होता है. पान आइसक्रीम बच्चों और बड़ो सभी को खाना खाने के बाद पसंद होती है. लंच हो या डिनर या कोई पार्टी आप पान आइसक्रीम मीठे के रूप में परोस सकते हैं.

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • भारतीय
  • जमाना (ठंडा)
  • मिठाई
  • ग्लूटेन फ्री

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 2 कप फ्रेश क्रीम
  2. 2 चम्मच मिल्क पाउडर
  3. 1/ 2 कप ठंडा दूध
  4. 1 /2 व्हिप्पड क्रीम
  5. 4 चम्मच गुलकंद / मीठा पान
  6. सौफ मीठी
  7. टूटी फ्रूटी एक चम्मच
  8. पान एसेंस 1/2 चम्मच
  9. लाल गुलाब का फ़ूड कलर 1/2 चम्मच
  10. 3/4 शक्कर पिसी हुई

निर्देश

  1. एक बाउल में दूध और शक्कर को पूरी तरह से घुलने तक मिलाये , मिल्क पाउडर मिलाए.
  2. जब दूध और शक्कर घुल जाए, फ्रेश क्रीम और व्हिप्पड क्रीम मिलाये बीटर से मिक्स करें जब तक गाढ़ा हो जाए.
  3. इसमें पान एसेंस डाले, गुलकंद, मीठी सौफ और मीठा पान को बारीक काट कर डाले.
  4. लाल खाने वाला गुलाब रंग की बूंदे डाले.
  5. टूटी फ्रूटी लाल रंग की डाले.
  6. इस मिश्रण को एक हवा बंद डिब्बे में भर कर कम से कम 3 घंटे फ्रीज़ के फ्रीजर में रखे.
  7. फ्रीजर से निकाले और कुछ मिनट के बाद स्कूप से निकाल कर बाउल में परोसे.

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anchal Sinha
Oct-30-2017
Anchal Sinha   Oct-30-2017

Nice one.

Pratima Penkar
Oct-29-2017
Pratima Penkar   Oct-29-2017

Rich n delicious

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर