होम / रेसपीज़ / Innovative poha

Photo of Innovative poha by Jigna Jivani Manek at BetterButter
998
3
0.0(2)
0

Innovative poha

Oct-29-2017
Jigna Jivani Manek
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अन्य
  • गुजराती
  • भूनना
  • सौटे
  • नाश्ता और ब्रंच
  • लो फैट

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 1 छोटी कटोरी उबले हुए बासमती चावल
  2. 1 कटोरी चावल के पोहा
  3. 2 टे स्पून मक्कई के पोहा
  4. 1 उबला हुआ आलू
  5. 2 टे स्पून तेल
  6. 1 कटा हुआ प्याज
  7. 1 कटा हुआ टमाटर
  8. 2 टीस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  9. 1 टीस्पून कटा हुआ हरी मिर्च
  10. 1 टीस्पून जीरा
  11. 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
  12. 1 / 2 टीस्पून हींग
  13. 2/3 मीठे नीम के पत्ते
  14. 1 टे स्पून लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 टीस्पून गर्म मसाला
  16. 1 प्याज गोल कटा हुआ
  17. 1 टमाटर गोल कटा हुआ
  18. 1 टी स्पून कटा हुआ हरा धनिया
  19. 1 टीस्पून टोमेटो सॉस

निर्देश

  1. चावल के पोहा और मकाई के पोहा
  2. एक बाउल मे मीला ले अब उसे पानी से 1 बार धोकर छान लें
  3. अब आलु के छोटे टुकडे करले
  4. अब एक कडाई मे तेल को गरम करें और उसमे जीरा और हींग डाले
  5. प्याज डालें और थोडी देर पकाये
  6. अब उसमें आलु डालें और हल्दी, नमक ,लाल मिर्च पाउडर और.गमॅ मसाला और हरी मिर्च , टमाटर डाले
  7. अब उसे अच्छी तरह से मिला ले
  8. अब चीनी और नींबू का रस मिलाकर थोडा पकाये
  9. चावल और चावल के पोहा और मकाई के पोहा डालें और अच्छी तरह से मिला ले
  10. अब तैयार है पोहा
  11. अब उसे एक प्लेट में निकाले
  12. हरा धनिया, हरी मिर्च, टमाटर और प्याज और टोमेटो सॉस से सजाये
  13. और परोसे ।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sandhya J
Oct-31-2017
Sandhya J   Oct-31-2017

Very tasty and instant..nice...

Anchal Sinha
Oct-30-2017
Anchal Sinha   Oct-30-2017

Nice innovation.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर