होम / रेसपीज़ / Cheese Stuffed Tomato

Photo of Cheese Stuffed Tomato by Parul Jain at BetterButter
1453
5
0.0(1)
0

Cheese Stuffed Tomato

Oct-29-2017
Parul Jain
20 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Cheese Stuffed Tomato रेसपी के बारे में

ये बहुत स्वादिष्ट सब्जी है , जिसे खोखले टमाटर के अंदर पनीर व चीज़ भरकर बनाया गया है। यह मेन कोर्स में परोसी जाती है आप भी पार्टीज़ में बनाये और तारीफ पाये।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • भारतीय
  • भूनना
  • माइक्रोवेव
  • साथ में परोसने के लिये
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 2

  1. टमाटर - २
  2. पनीर - १/२ कटोरी
  3. उबली मटर - २ चम्मच
  4. बारीक कटी प्याज - १
  5. काली मिर्च पाउडर - १ चुटकी
  6. नमक - १ चुटकी
  7. मोजे़रेला चीज़ - ३ चम्मच कसा हुआ
  8. ग्रेवी के लिए -
  9. प्याज - २
  10. टमाटर - ३
  11. अदरक लहसुन का पेस्ट - १ चम्मच
  12. तेल - २ चम्मच
  13. हींग - १ चुटकी
  14. जीरा - १ चम्मच
  15. लाल मिर्च पाउडर - १/४ चम्मच
  16. देगी मिर्च पाउडर - १/४ चम्मच
  17. धनिया पाउडर - १ चम्मच
  18. किचन किंग मसाला - १ चम्मच
  19. मलाई - २ बड़े चम्मच
  20. नमक स्वादानुसार
  21. चीनी - १ चुटकी

निर्देश

  1. सर्वप्रथम ग्रेवी तैयार करें , प्याज व टमाटर को मोटा मोटा काट लें।
  2. अब एक कड़ाई में तेल गरम करें हींग व जीरा चटकाएं , और अदरक लहसुन का पेस्ट व प्याज डालकर गुलाबी भून लें।
  3. गुलाबी होने के बाद कटे टमाटर डालकर भून लें
  4. जब टमाटर भुन जाये और तेल छोड़ने लगे तो सारे मसाले डाले।
  5. मसालों को तेल छोड़ने तक थोड़ा सा भून लें
  6. जब मसाले तेल छोड़ने लगे गैस बंद कर दें , और मिश्रण को थोड़ा ठंडा कर लें। इसी बीच टमाटर लें और उपर का हिस्सा काटकर खोखला कर लें।
  7. पनीर लें और इसमें बारीक कटी ,प्याज उबली मटर, काली मिर्च पाउडर मिलाएं।
  8. चीज़ को कस लें।
  9. अब पनीर के मिश्रण में १ चम्मच चीज़ मिलाएं
  10. मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और टमाटरों में भर दें
  11. अब टमाटर के मुंह पर चीज़ अच्छे से दबाकर चिपका दें। और टमाटर एक तरफ रख दें।
  12. ग्रेवी के मिश्रण को ठंडा होने के बाद मिक्सी में पीस लें।
  13. पीस कर पेस्ट बना लें।
  14. अब कड़ाई में दोबारा १ चम्मच तेल डाले और पेस्ट डालकर भूने।
  15. जब पेस्ट अच्छे से भून जाये तो मलाई डालकर लगातार चलाते रहे
  16. जब मलाई घी छोड़ने लगे तो थोड़ा सा पानी डालकर पकाएं और गैस बंद कर दें।
  17. अब एक माइक्रोवेव सेफ डिश लें और ग्रेवी को इसमें पलट दें।
  18. अब इसमें टमाटर रखकर सैट करे।
  19. अब इसे माइक्रोवेव में हाइ मोड पर १५ मिनट के लिए पकाएं। जब टमाटर गल जाये तो निकाल लें।
  20. आपके स्टफ्ड चीज़ी टॉमेटो तैयार हैं , रोटी या परांठे के साथ परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anchal Sinha
Oct-30-2017
Anchal Sinha   Oct-30-2017

Want to have this delicious dish.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर