होम / रेसपीज़ / Spicy patato chat

Photo of Spicy patato chat by Kalpana Parmar at BetterButter
496
4
0.0(3)
0

Spicy patato chat

Nov-03-2017
Kalpana Parmar
25 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • गुजराती
  • भाप से पकाना
  • स्टार्टर
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 3

  1. स्पाइसी सॉस के लिए
  2. २ टे स्पून तेल
  3. २ टी स्पून जीरा
  4. १ टे स्पून लहसुन की पेस्ट
  5. १ टे स्पून अदरक की पेस्ट
  6. १ टे स्पून हरी मिर्च की पेस्ट
  7. २ टे स्पून बारीक कटा हुआ प्याज
  8. २ बडे टमाटर बारीक कटे हुए
  9. २ टीस्पून प्याज का सफेद हिस्सा कटा हुआ
  10. २ टी स्पून टोमेटो केचअप
  11. १ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  12. १ टीस्पून धनिया जीरा पाउडर
  13. १ टी स्पून नींबू का रस
  14. चाट बनाने के लिए १२ बॉइल बेबी पटेटो
  15. २ टीस्पून हरी प्याज का हरा हिस्सा बारीक कटा हुआ
  16. १ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  17. १ टी स्पून  भुना जीरा पाउडर
  18. १ टी स्पून चाट मसाला
  19. २ टी स्पून  भुना ओैर छीला शींगदाना
  20. ८ से १० पापड़ी चाट की पूरी
  21. १\४ कप  बेसन की सेव
  22. २ टे स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया

निर्देश

  1. स्पाइसी सॉस ऐक पेन मे तेल गर्म करे जीरा डाले जीरा चटकने दें , लहसुन की पेस्ट  अदरक की पेस्ट हरी मिर्च की पेस्ट डालकर १ मिनट के लिए  भुने
  2.   प्याज डालकर सुनहरा होने तक भुने ,   टमाटर डालकर ४ से ५ मिनट तक ढक्कन ढककर पकाए टमाटर बोइल हो जाये ओर ग्रेवी जैसा हो जाने दे ।
  3. प्याज का सफेद हिस्सा कटा हुआ  डालें , टोमेटो केचअप ,लाल मिर्च पाउडर धनिया जीरा पाउडर नींबू का रस ,  ओैर नमक डालकर  १ मिनट तक पकाएंगे  ।
  4. गेस बंद करें , चाट एसेम्बल करने के लिए  एक बाऊल ले उसमे बॉइल बेबी पटेटो ले उसमे हरा प्याज लाल मिर्च पाउडर भुना धनिया पाउडर चाट मसाला नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे ।
  5. स्पाइसी सॉस डाले , सॉस पटेटो को अच्छी तरह से कोट हो जाना चाहिए।  ४ से ५ क्रिस्पी पूरी तोडकर डाले ,आधी बेसन की सेव डाले  ,शींगदाना डाले ,धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे  ध्यान रहे पटेटो टूटने नही चाहीये।
  6. सर्व करने के लिए एक प्लेट ले बीच मे क्रिस्पी पूरी का ब्रेड बनालें , उसके उपर स्टील का गोल रींग जैसा मोल्ड रखे मोल्ड मे स्पाइसी पटेटो चाट डालकर अच्छी तरह से  दबाकर भर लें ,उपर बेसन की सेव डाले, हरा धनिया डाले ओर एक बेबी पटेटो रखकर  धीरे से मोल्ड को ऊठा ले । तैयार हो गया स्पाइसी पटेटो चाट  इसे आप गर्म ओर ठंडा दोनो तरह से सर्व कर सकते है

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Kritika Seth
Nov-06-2017
Kritika Seth   Nov-06-2017

I will surely try this.

Darshana Shah
Nov-04-2017
Darshana Shah   Nov-04-2017

Yummy

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर