होम / रेसपीज़ / Banarsi bedmi puri aalu ki subzi

Photo of Banarsi bedmi puri aalu ki subzi by Vandana Jangid at BetterButter
1629
9
0.0(1)
0

Banarsi bedmi puri aalu ki subzi

Nov-09-2017
Vandana Jangid
30 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Banarsi bedmi puri aalu ki subzi रेसपी के बारे में

पिछले साल जब मैं बनारस गई तब मैंने देखा कि बनारस की गलियाँ सुबह जब हमारे जागने का समय होता है, नाशते की खुशबू से महक उठती हैं । यह कहाँ जाता है कि बनारस में कलेवा (सुबह का नाश्ता) घर पर नहीं बल्कि बाहर से ही मंगवाया जाता हैं । तड़के से ही गलियों में बेड़मी पूरी आलू की सब्ज़ी , जलेबी खाने वालों की लाइन लग जाती हैं । यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। बेड़मी पूरी दाल एवं मसाले मिला कर बनायी जाती है और इसके साथ रसेदार झोल वाली आलू की सब्जी बनती हैं ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • उत्तर प्रदेश
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 5

  1. बेड़मी पूरी:-
  2. 1 और 1/2 कप गेहूं का आटा
  3. 1/2 कप भीगी उड़द दाल
  4. 1/2 कप सूजी
  5. 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. चुटकी भर हींग
  8. तेल तलने के लिए
  9. 1/2 टीस्पून गरम मसाला
  10. पानी आटा गुंथने के लिए
  11. आलू की सब्जी के लिए:-
  12. 3-4 बड़े आलू (उबले हुए)
  13. 1/2 चम्मच जीरा  
  14. 1 टेबलस्पून हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट
  15. 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  16. 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  17. 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  18. 1/4 टीस्पून हींग
  19. 1टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  20. 3 टेबलस्पून तेल 
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 1 टीस्पून गरम मसाला
  23. 1/2 टीस्पून अमचूर पाउडर
  24. 3 कप पानी

निर्देश

  1. बेड़मी पूरी:-
  2. उड़द की दाल को एक घंटे भिगोकर और दरदरी पीस लेंगे।
  3. एक बर्तन में आटा और सूजी छान कर नमक , तेल, पीसी उड़द की दाल एवं सारे मसाले मिला कर, थोड़ा पानी डालते हुये सख्त आटा गूथ लेंगे ।
  4. 10 मिनिट के लिये ढककर रख देगें।
  5. अब इस आटे से बराबर आकार की लोई बनाकर चकले पर पूरी के जैसा बेलन से थोड़ा चपटा बेल लेगें ।
  6. कढ़ाई में तेल गरम होने पर पूरी को डाल देगें और मध्यम आँच पर, पलट पलट कर सुनहरा भूरा होने तक तल लेंगें । तली हुई बेड़मी पूरी निकाल कर नेपकिन पेपर पर रख देंगें ।
  7. बेड़मी आलू की सब्ज़ी:-
  8. सबसे पहले एक कड़ाई में तेल गर्म करके हींग और जीरा डाल देंगे ।
  9. फिर हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट और कटा हुआ टमाटर डालकर 1-2 मिनट के लिए पकने देंगे ।
  10. इसके बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर मिक्स करेंगे ।
  11. अब आलुओं को थोड़ा मसल कर मिला देंगे , 3 कप पानी डालकर 10 मिनट के लिए ढककर पकने देंगे ।
  12. इसके के बाद अमचूर पाउडर और गर्म मसाला पाउडर डालकर मिक्स करेंगेे और गैस को बंद कर देंगे ।
  13. गरमा- गरम आलू की सब्जी और बेड़मी पूरी खाने में बड़ी ही स्वादिष्ट लगती हैं।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Kalpana Arora
Nov-10-2017
Kalpana Arora   Nov-10-2017

Bahut hi swadisht.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर