Photo of Khandvi by Shital Sharma at BetterButter
2032
31
0.0(21)
0

Khandvi

Dec-14-2017
Shital Sharma
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • गुजराती
  • धीमी आंच पर उबालना
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 कप बेसन
  2. 3/4 कप दही
  3. 2 कप पानी
  4. 1 चुटकी हींग
  5. 1/4 छोटा चम्मच कसा अदरक
  6. 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
  7. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. तडकें कें लिए
  10. 1 चम्मच तेल
  11. 1 चम्मच राई
  12. 1 चम्मच तिल
  13. 8 कढ़ी पत्ता
  14. 2 हरी मिर्च
  15. थोडा हरा धनिया
  16. नारियल पाउडर 1 टेबलस्पून

निर्देश

  1. एक बर्तन में 1 कटोरी बेसन को छानकर लें।
  2. फिर इसमें दही, हरी मिर्च, कसा अदरक,हल्दी पाउडर, हींग, स्वादानुसार नमक डालें
  3. मिश्रण को मिलातें हुए धीरें धीरें पानी डालें।
  4. खाडंवी का घोल तैयार करें, ध्यान रखे की घोल में गांठे ना रहे।
  5. बाद में घोल को कड़ाई में डाल कर गैस पर रखें।
  6. लगातार चम्मच सें चलातें हुए मिश्रण को गाढा होनें तक पकाएं।
  7. मिश्रण गाढा होनेंपर गैस बंद करें।
  8. तेल लगी थाली पर या किचन कें ओटे पर मिश्रण को डालें , सराटे सें मिश्रण को चपटा कर फैलाएं।
  9. 2 मिनट ठंडा हेनें दें , फिर चाकू सें काटें।
  10. उपर हरा धनिया और नारियल पाउडर डालें। बादमें इस तरह रोल करें।
  11. इस तरह रोल कर प्लेट में निकालें।
  12. कड़ाई में तेलगरम कर राई, तिल डालें , कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च डालकर तड़का तैयार करें।
  13. तड़कें को खाडंवी कें ऊपर डालें।
  14. खाडंवी तैयार है।

रीव्यूज़ (21)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Flora Bhavsar
Dec-22-2017
Flora Bhavsar   Dec-22-2017

Yummy

Sapna Dhage
Dec-22-2017
Sapna Dhage   Dec-22-2017

Very nice recipe

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर