होम / रेसपीज़ / Makhana pops
सर्दियो के आते ही नया गुड़ आना शुरू हो जाता है। ठंड में गुड़ हमें एनर्जी देता है। यह सर्दियों का तोहफा है। गुड़ से भिन्न भिन्न व्यंजन बनाये जाते है। मैने ये मखाना पोप्स विशेषत: बच्चो के लिये बनाये है जो गुड़ खाना पसंद नही करते । इसे मैने मखानो व गुड़ के प्रयोग से बनाया है। मखाने भी गुनो की खान है इनमें कैल्शियम , फास्फोरस, व जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है । जो हड्डीयों के लिये विषेश लाभकारी होता है। बच्चो व बड़ो दोनो को ये विषेश पसंद आते है।
I will make this for my kids.
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें