होम / रेसपीज़ / Jhatka gulab jamun

Photo of Jhatka gulab jamun by  Bhawsar at BetterButter
897
6
0.0(1)
0

Jhatka gulab jamun

Dec-29-2017
Bhawsar
20 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अन्य
  • राजस्थानी
  • पैन फ्राई
  • तलना
  • सौटे
  • साथ में परोसने के लिये
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 50 ग्राम मावा
  2. 2 छोटे चम्मच मैदा
  3. 1 छोटा चम्मच सूजी
  4. २ आलू
  5. 1 बाउल मटर
  6. 1 टमाटर
  7. 1 प्याज
  8. हरा धनिया थोड़ा सा
  9. 1 चम्मच अदरक लहसुन पीसा हुआ
  10. ४ ६ पतते मीठा नीम
  11. 2 चुटकी हींग
  12. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मच जीरा
  14. 1 चम्मच भूना पीसा जीरा
  15. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  16. 2 छोटे चम्मच लालमिर्च पावडर
  17. 1 छोटा चम्मच नमक
  18. 1 चम्मच गरम मसाला
  19. 1 तेज पत्ता
  20. 25 ग्राम काजू पाउडर
  21. 5 छोटे चम्मच दही
  22. गार्निश के लिए ६ मीठा नीम की पत्ती 1 टमाटर
  23. हरा धनिया की कुछ पत्ती
  24. 100 ग्राम तेल तलने के लिए

निर्देश

  1. सबसे पहले एक डिश में मावा मैदा और रवा को मैश कर ले ।
  2. गोलियां बना कर तेल मैं धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तले ।
  3. निकाल ले
  4. उसी तेल मैं आलू मटर टमाटर को फ्राई करे ढ़क्कन ढ़क दे ।
  5. ताकी आलू पक जाएं
  6. निकाल लेवे ।
  7. एक पैन मैं 1 बडा चम्मच तेल गरम करें ।
  8. उसमे हीग जीरा मीठा नीम डाले ।
  9. अदरक लहसुन जीरा पाउडर डाले
  10. प्याज डाल कर गोल्डन ब्राउन करे ।
  11. फिर सभी मसाले डाले
  12. काजू पाउडर दही डाल दे ।
  13. थोड़ा सा पानी डालकर ग्रेवी उबालें ।
  14. सभी फ्राई सब्जियां डाल दे ।
  15. और फ्राई जामुन को भी डाल दें ।
  16. 2 मिनट बाद गैस बंद कर दे ।
  17. झटका गुलाब जामुन तैयार है ।
  18. सर्विंग प्लेट में डाल कर हरा धनिया की पत्ती किनारे से मीठा नीम और कटे टमाटर से सजाएं |
  19. लिजिए तैयार है आप के झटका गुलाब जामुन ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sangeeta Arora
Jan-04-2018
Sangeeta Arora   Jan-04-2018

Such an amazing innovation.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर