होम / रेसपीज़ / Lahsuni bathua dalsaga

Photo of Lahsuni bathua dalsaga by shanta singh at BetterButter
1481
13
0.0(3)
0

Lahsuni bathua dalsaga

Jan-02-2018
shanta singh
20 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Lahsuni bathua dalsaga रेसपी के बारे में

दालसग्गा हमारे मैथिल की भाषा है जिसे आम भाषा मे दाल साग कहते है,ये कई प्रकार के बनते दाल पालक ,दाल चना आदि ,पर मै जो रेसिपि बता रही हू वो बेहद खास है ,इसे गाॅव-देहात भे काफी बनाया जाता है ठंड के मौसम मे और ये खाने मे बहुत लाजवाब लगता है,इसे बनाने के लिऐ कुछ मसालो और दाल को एक साथ पकाया जाता है फिर छौक लगाकर परोसी जाती है चावल के साथ और यकीन मानिऐ इसके साथ किसी और स्ब्जी की जरूरत नही पड़ती

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अन्य
  • भारतीय
  • प्रेशर कुक
  • मुख्य डिश
  • लो फैट

सामग्री सर्विंग: 5

  1. साग के लिऐ सामग्री-300-400 ग्राम बथुआ साग
  2. 1/2कप मूंग दाल
  3. 1टेबल स्पून तेल
  4. 1बड़ा प्याज बारीक कटा
  5. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा
  6. 2हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1/2टी स्पून जीरा
  8. 1टी स्पून लहसुन बारीक कटा
  9. 1टी स्पून अदरक बारीक कटा
  10. 1/4चम्मच हल्दी
  11. 1/2चम्मच मिर्ची पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1/2टीस्पून जीरा पाउडर
  14. 1/4टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  15. 1टी स्पून गर्म मसाला
  16. पानी-1 1/2 गिलास
  17. छौंक के लिए-1 चम्मच तेल
  18. 1/2 टीस्पून जीरा
  19. 2 सूखी लाल मिर्च
  20. 1टी स्पून बारीक कटा लहसुन

निर्देश

  1. बथुआ के साग साफ कर अच्छे से 4-5 पानी से धोकर छान ले
  2. अब बारीक काट ले
  3. अब कुकर में 1चम्मच तेल गर्म करे जीरा डाल कर भूने
  4. बारीक कटे लहसुन और अदरक डालकर भूने
  5. फिर बारीक कटे प्याज और मिर्च मिलाकर हल्का गुलाबी होने तक भूने
  6. अब टमाटर मिलालें
  7. जीरा पाउडर और काली मिर्च मिलाकर 2 मिनट भूने
  8. अब साग और मूंग दाल मिलाले
  9. 1-2 मिनट भूने
  10. अब नमक हल्दी मिलालें
  11. और 1 -1 1/2 गिलास पानी मिलाले
  12. गर्म मसाला मिलाऐ
  13. और ढक्कन लगाकर मध्यम ऑच पर 4-5सीटी लगाने तक पकाले
  14. भाप निकलने पर ढक्कन खोले और दाल मथनी से मथलें
  15. प्याले मे निकाले
  16. तड़के के लिऐ तेल गर्म करे जीरा और मिर्ची कड़काऐ
  17. अब बारीक कटा लहसुन डालें और गैस बंद कर दें
  18. साग मे तड़का डाले
  19. अच्छे से मिलाकर गर्मागर्म परोसे

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ruchi Gaur
Jan-08-2018
Ruchi Gaur   Jan-08-2018

Simple yet delicious!!!

Akshay Singh
Jan-05-2018
Akshay Singh   Jan-05-2018

Desi tadka

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर