होम / रेसपीज़ / Butter paneer kulcha

Photo of Butter paneer kulcha by Kiran Kherajani at BetterButter
1214
10
0.0(1)
0

Butter paneer kulcha

Jan-09-2018
Kiran Kherajani
120 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • रोज़ के लिए
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मैदा 2 कप
  2. यीस्ट 1 छोटा चमच
  3. शकर 1 चमच
  4. गर्म पानी 3/4कप
  5. 2 छोटे चमच दूध
  6. फिलिंग -पनीर 100ग्राम
  7. प्याज 1 बारीक कटा
  8. हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई
  9. तेल 1 बड़ा चमच
  10. सूखे मसाले-हल्दी पावडर 1/4छोटा चमच
  11. लाल मिर्च पाउडर 1/4चमच
  12. गर्म मसाला 1/4चमच
  13. नमक स्वादनुसार
  14. सेकने के लिए बटर 2बड़े चमच
  15. काले तिल 1चमच

निर्देश

  1. कुलचा-मैदा,नमक,मिला ले
  2. 3/4कप हल्का गर्म पानी ले
  3. उसमे यीस्ट,शकर व दूध मिला ले
  4. इसे 2 घण्टे दक कर रखे।
  5. फिलिंग-पैन में तेल डालें
  6. प्याज व हरी मिर्च डालकर हल्का भून लें1 मिनट
  7. अब इसमें सारे सूखे मसाले डालकर मिला ले
  8. पनीर को पूरी तरह मास कर ले
  9. पनीर को भी मसाले में डाले
  10. मिला ले अब गैस बंद करे
  11. फिलिंग को ठंडा कर ले
  12. मैदे को 2 घण्टे बाद हाथ से पंच करे
  13. अब इसकी लोई लेकर पूरी जितना बेले
  14. फिलिंग डाले और फोल्ड करे
  15. इसे बेल लें ओर एक तरफ तिल चिपका दे
  16. एक बार हल्का बेल लें
  17. तवे पर सेक ले दोनो तरफ
  18. ओर बटर से सेक ले
  19. तैयार है क्रिस्पी बटर कुलचा।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Reema Garg
Jan-15-2018
Reema Garg   Jan-15-2018

Bahut hui lajawaab.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर