होम / रेसपीज़ / Almond butter cookies

Photo of Almond butter cookies by Chhaya Agarwal at BetterButter
1249
13
0.0(2)
0

Almond butter cookies

Jan-11-2018
Chhaya Agarwal
20 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • उत्तर प्रदेश
  • बेकिंग
  • साथ में परोसने के लिये
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मैदा २ कप
  2. बेकिंग पाउडर १/२ चम्मच
  3. बादाम १ कप
  4. मक्खन १ कप
  5. पिसी चीनी १ कप
  6. दूध २ टेबल स्पून

निर्देश

  1. सबसे पहले मैं तो और बेकिंग पाउडर को मिलाकर एक थाली में छान लें.
  2. अब सारे बादामों में से 20 - २५ बादाम निकाल लें और बाकी के सारे बादामों को दरदरा पीस लें जो बादाम निकाले हैं उन्हें गुनगुने पानी में भिगो दें जब वह फूल जाएं तो एक तेज चाकू से लंबाई वाले टुकड़ों में काट ले.
  3. अब मक्खन को हल्का सा पिघला लें और उसने पिसी हुई चीनी को मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें अब इस मिश्रण में मैदा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें जब तक कि मिक्सर एक सार न हो जाए अब इसमें दूध और पिसे हुए बादाम डालकर मिला लें और आटे की तरह गूंद लें
  4. आप एक पॉलिथीन में हल्की सी चिकनाई लगाकर इसका एक बड़ा सा रोटी बेलने उसको थोड़ा मोटा ही रहने दें और इसको कुकीज कटर से काट ले आप चाहें तो हाथ से दबा दबा कर भी शेप दे सकते हैं और उन पर 1- 1 बादाम का टुकड़ा चिपका दें इसी तरह सारी कुकीज़ तैयार कर लें.
  5. अब एक बेकिंग ट्रे को घी लगाकर चिकना करने और सारे कुकीज को थोड़ी थोड़ी दूरी पर रखते हुए ट्रे में लगा ले ध्यान रहे जितने कुकीज आराम से ट्रे में आ सके उतनी ही लगाएं क्योंकि जब यह बेक होते हैं तो फेल जाते हैं
  6. अब ओवन को १८०°c पर प्रीहीट कर लें और कुकीज वाली ट्रे इसमें डालकर १५ मिनट बेक करें १५ मिनट बाद चेक करें
  7. अगर कुकीज किनारे से ब्राउन हो गये है तो तैयार है नही तो ५ मिनट और बेक करें.
  8. इसी तरह सारे कुकीज तैयार करने आपके बटर आमण्ड कुकीज तैयार है

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Rita Talwar
Jan-12-2018
Rita Talwar   Jan-12-2018

Awesome

Vanika Agrawal
Jan-11-2018
Vanika Agrawal   Jan-11-2018

Wow

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर