होम / रेसपीज़ / गार्लिक ब्रेड

Photo of Garlic bread   by Sangeeta Bhargava . at BetterButter
969
10
0.0(0)
0

गार्लिक ब्रेड

Jan-17-2018
Sangeeta Bhargava .
900 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

गार्लिक ब्रेड रेसपी के बारे में

गार्लिक ब्रेड नाश्ते के लिए बेहतरीन विकल्प है आजकल के बच्चो की पसंद ह उन्हें घर पर ही फ्रेश बनाकर खिलाये ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • माइक्रोवेव
  • स्नैक्स
  • वेगन

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मैदा 1 कप
  2. ड्राई एक्टिव यीस्ट 1 चम्मच
  3. चीनी 1 चम्मच
  4. नमक 1 चम्मच
  5. ऑरिगेनो 2 चम्मच
  6. मक्खन 3 बड़े चम्मच
  7. कद्दूकस किया चीज़ 2 चम्मच
  8. गार्लिक पाउडर 1 1/2 चम्मच
  9. ओलिव ऑयल 3 चम्मच
  10. स्वीट कॉर्न 2 चम्मच (उबले)
  11. पनीर के टुकड़े 2 चम्मच

निर्देश

  1. एक बाउल में ड्राई यीस्ट ओर चीनी को 4 चम्मच हल्के गुनगुने पानी मे डालकर 10 मिनट एक्टिव होने के लिए रखे।
  2. 10 मिनट बाद इसमें ऑलिव ऑयल , गार्लिक पाउडर ओर मेैदा को मिलाये ले।
  3. अब एक समतल हिस्से पर मक्के का आटा छिड़किये ओर ब्रेड के आटे को इसके ऊपर रख कर हथेली से मसलिये।
  4. एक बाउल में चिकनाई लगा कर ब्रेड आटे को रख कर क्लीन रैप से कवर करके 24 घंटे के लिए रख दीजिए।
  5. 24 घंटे बाद इसमें पर्याप्त खमीर उठने पर इसे पुनः हाथ मे चिकनाई लगा कर पंच करिये।
  6. बेकिंग ट्रे को चिकन करिये। अब तैयार आटे का गोला ट्रे पर रख कर इसे हथेली की सहायता से मोटी रोटी की तरह आकर देते हुए फैला ले।
  7. कॉर्न चीज़ एवम कद्दूकस किये पनीर को इसमें भर कर इसे फोल्ड करिये।
  8. एक बाउल में पिघल मक्खन निकालिये अब इसमें गार्लिक पाउडर ऑरिगेनो नमक मिलाएं और इस मिक्सचर को फोल्ड ब्रेड के ऊपर ब्रश की सहायता से लगाये।
  9. ओवन को पहले से 200 डीग्री पर 2 मिनट प्रीहीट करके 25 मिनट के लिए कंवेक्शन मोड़ पर बेक करिये।
  10. तैयार ब्रेड पर पुनः मक्खन लगाए एवम चाय के साथ इसकी स्टिक कट करके सर्वे करे।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर