होम / रेसपीज़ / Coconut butter cookies

Photo of Coconut butter cookies by Sangeeta Bhargava . at BetterButter
1507
7
0.0(1)
0

Coconut butter cookies

Jan-20-2018
Sangeeta Bhargava .
15 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भारतीय
  • माइक्रोवेव
  • स्नैक्स
  • वेगन

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मक्खन 60 ग्राम
  2. चीनी पिसी 50 ग्राम
  3. नारियल का पाउडर 40 ग्राम +30
  4. मैदा 60 ग्राम
  5. बेकिंग पाउडर 1/8 चम्मच चाय की
  6. दूध 4 चम्मच
  7. बटर पेपर शीट 1

निर्देश

  1. सर्वप्रथम हुम् एक बाउल में पिसी चीनी और मक्खन को फेंटेंगे व्हिसकर की सहायता से मक्खन के हल्का होने तक।
  2. अब इसमें हुम् नारियल पाउडर को मिलाएंगे। ओर मैदा एवम बेकिंग पाउडर को भी छान कर मिला ले स्पेतुला से फिर उंगलियो की मदद से मिलाये 5 मिनेट तक।
  3. ध्यान रहे मिक्सचर को हल्के हाथों से मिलान है।
  4. एक एक चम्मच दूध डालते हुए इसका सॉफ्ट आटा बनाये।
  5. तैयार आते को किसी प्लेट से कवर करके फ्रिज में 1/2घंटे के लिए रखे।
  6. हल्के हाथों से आटे के बराबर गोले बनाये।
  7. ओवर को 150 डीग्री पर 10 मिनट के लिए प्री हीट करिये।
  8. बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर बिछाये ओर तैयार गोलो को अंगूठे से थोड़ा दबा कर बचे हुए नारियल पाउडर में लपेट कर बेकिंग ट्रे में रखे।
  9. कोकोनट बटर कूकीज को 150 डीग्री पर 20- 25 मिनट के लिए बेक करिये। हल्का सुनहरी होने तक
  10. तैयार कुकीज को वायर रेैक पर रख कर ठंडा करें एवम शाम की चाय के साथ पेश करे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manju Gupta
Jan-25-2018
Manju Gupta   Jan-25-2018

Nice one.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर