होम / रेसपीज़ / Kaju pista roll

Photo of Kaju pista roll by Swapna Sunil at BetterButter
1566
14
0.0(3)
0

Kaju pista roll

Jan-24-2018
Swapna Sunil
40 मिनट
तैयारी का समय
12 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • दिवाली
  • भारतीय
  • धीमी आंच पर उबालना
  • ठंडा करना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 10

  1. 1 कप : सफेद काजू
  2. 1 कप : पिस्ता
  3. 3/4 कप : कंडेंस्ड मिल्क
  4. 3 से 4 बूंद : हरा रंग के
  5. 2 टीएसपी : घी
  6. 2 तबसप : मिल्क पाउडर
  7. 1/2 कप : चीनी पिसी हुई
  8. 10 से 12 : केसर के पत्ते
  9. 1 टीस्पून: इलाइची पिसी हुई
  10. 1 टीस्पून: गुलाब जल

निर्देश

  1. काजू और पिस्ते को अलग अलग पीस लीजिये और चलनी से छान लीजिये.
  2. केसर को एक चम्मच गरम पानी में भिगो कर रख लीजिए.
  3. एक कड़ाई में घी, कंडेंस्ड मिल्क, पिसी हुई काजू, गुलाब जल और मिल्क पाउडर डाल कर अच्छे से मिला लीजिए.
  4. अब आँच को धीमी पर रख रक लीजिये और काजू मिश्रण को लगातार चला ते हुए 10 से 12 मिनट तक या फिर काजू मिश्रण कड़ाई के किनारे छोड़ने तक पका लीजिये.
  5. अब आँच को बंद कर लीजिये और एक थाली में इस मिश्रण को निकाल लीजिए और हल्के से ठंडा कर लीजिये.
  6. एक कटोरी में पिसी हुई पिस्ता, चीनी, हरा रंग, इलाइची पाउडर डाल कर मिलाइये और दो से तीन चम्मच पानी डाल कर सख्त आटे की तरह गूंद लीजिये.
  7. अब दोनों मिश्रण को दो या तीन समान्तर हिस्सों में अलग कर लीजिये.
  8. अब काजू के एक भाग को पार्चमेंट पेपर पर अंडाकार रूप में बेल लीजिये.
  9. अब इस पर पिस्ता के एक भाग मिश्रण को लंबे तार की तरह बना कर बीच में रख लीजिए.
  10. अब एक तरफ से मोड़ थे हुए एक सिलिंडर की तरह रोल कर लीजिये.
  11. हल्के हाथ रोल करते हुए पतला कर लीजिये.
  12. अब इस को दो से तीन इंच के ठुकड़ों में छुरी से काट लीजिये.
  13. अब इन काजू पिस्ता रोल को भिगोई हुई केसर के पानी से ब्रश की सहायता से सजा लीजिये या फिर सिल्वर वर्क लगा लीजिये.
  14. अब हमारी मन पसंद काजू पिस्ता रोल बन कर तैयार हैं, आप बनाइये और अपनों के साथ आनंद लीजिये.

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Soniya Verma
Feb-09-2018
Soniya Verma   Feb-09-2018

So tasty yummyyyyyyyy

Dhara joshi
Feb-07-2018
Dhara joshi   Feb-07-2018

Mouth-watering. Awesome

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर