होम / रेसपीज़ / Mushroom pull apart rolls

Photo of Mushroom pull apart rolls by Reena Andavarapu at BetterButter
457
7
0.0(1)
0

Mushroom pull apart rolls

Feb-05-2018
Reena Andavarapu
150 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • अमेरिकी
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. पुल अपार्ट डोह(लोई) :
  2. गेहूं का आटा - २ कप
  3. मिक्स्ड हरब्‍स- १ छोटी चमच
  4. (रेड चिली फ्लेकस, ओरिगेनो)
  5. इंस्टेंट यीस्ट - १/२ छोटी चम्मच
  6. शक्कर - १ छोटी चम्मच
  7. नमक स्वादानुसार
  8. तेल - २ बड़ी चम्मच
  9. दूध + पानी - १ कप (1:1)
  10. दूध - ब्रश करने - २ बड़ी चम्मच
  11. भरावन
  12. मशरूम - २०० ग्राम
  13. प्याज २
  14. अदरक लहसून की मिश्रण-१ बड़ी चम्मच
  15. मसाले :
  16. लाल मिर्च पाउडर - १ छोटी चम्मच
  17. गरम मसाला - १ से १ १/२ छोटी चम्मच
  18. हल्दी - १ /२ छोटी चम्मच
  19. कोतमीर - २०० ग्राम
  20. चीज अावश्यकता अनुसार
  21. बटर - २ बड़ी चम्मच ब्रश करने लिए
  22. तेल - २ बड़ी चम्मच

निर्देश

  1. सबसे पहले गुनगुना दूध और पानी के मिश्रण मे यीस्ट, शक्कर डालकर मिला ले. १५ मिनट ढककर रखे.
  2. आटे मे नमक और हर्ब्स डालकर मिलाए.
  3. १५ मिनट बाद यीस्ट फुल जाएगा तब एक बड़ी चम्मच के साथ आटे को यीस्ट मिश्रण से अच्छी तरह मिलाएं
  4. अब मिश्रन को स्वच्छ प्लॅटफॉर्म पर डालें और १० से १२ मिनट तक आगे पीछे करके गुंथे. आखिर मे तेल डालकर गुंथे.
  5. अब एक बड़े पतीले को ग्रीज़ करे, लोई को एक बाल जैसा स्मूद बनाकर उस पतीले मे डालकर ढके, गरम स्थान मे कम से कम २ घंटो तक रख ले. या दुगना होने तक.
  6. सॉस पान मे तेल गरम कर उसमे सबसे पहले कटी हुई प्याज के टुकड़े डालकर भूने. फिर अदरक लहसून का पेस्ट डालकर भूने.
  7. अब मशरूम को काटे और सारे मसाले नमक सहित डाले. मिलकर ५ से ६ मिनट तक पकाए. आधा कटी कोतमीर भी डालें, सारा पानी सूख जाना चाहिए.
  8. लोई लेकर धीरे से दबाकर एक या दो मिनट तक गुंथे.
  9. अब १० से १२ इंच की चपाती बनाएं , बच्चों के स्केल से माप भी ले सकते है यहां
  10. सारी भरावन अच्छी तरह चपाती पर फैला ले और रोल करना शुरू करें. रोल करते हुए लोई को धीरे- धीरे लम्बा करें.
  11. अब तेज़ चाकू से निशान बनाएं और टुकड़े करले. अब एक केक टिन को तेल से ग्रीस करले.
  12. सारे कट रोल्स को इसमे रख ले और दूध से ब्रश करके आधा घंटा तक किसी गर्म स्थान में रखें.
  13. ओवन को १८० ° पर प्रीहीट करे और इसे २५ से ३० मिनट बेक करे. आखिर के २-३ मिनट पहले तीन बाहर निकल कर ब्रश करें और चीज़ डालकर २०० या २२० ° पर बेक करें.
  14. अब इसमें बची कोतमीर डालें और डिफ्रॉस्ट करके गरमागरम खाएं.

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shikha Roy
Feb-13-2018
Shikha Roy   Feb-13-2018

Yummilicious.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर