होम / रेसपीज़ / Shimla khaman dhokla

Photo of Shimla khaman dhokla by shanta singh at BetterButter
1069
15
0.0(7)
0

Shimla khaman dhokla

Feb-10-2018
shanta singh
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भारतीय
  • भाप से पकाना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 1 कप बेसन
  2. 2बड़े चम्मच सूजी
  3. 1बड़ा चम्मच नींबू का रस
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 1 टीस्पून बारीक कटी अदरक
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1 टेबल स्पून तेल
  9. 1 टी स्पून इनो पाउडर
  10. पानी आवश्यकतानुसार
  11. शिमला किसी भी रंग के 3-4
  12. बघार के लिऐ -1 टेबल स्पून तेल
  13. 1/2 टीस्पून राई
  14. 1 टीस्पून सफेद तिल
  15. 1 हरी मिर्च बारीक कटी
  16. 4-5 करी पत्ता
  17. 1 टेबल स्पून चीनी
  18. 1/2 कप पानी

निर्देश

  1. एक प्याले मे बेसन ,सुज्जी ,अदरक हरी मिर्च ,नमक ,दही हल्दी और पानी मिलाकर गुठली रहित घोल बनाले और 5मिनट के लिऐ छोड़ दे
  2. इस बीच कुकर या किसी गहरे बर्तन मे 1कप पानी गर्म करने के लिऐ रखें
  3. अब शिमला की उपरी सतह काटकर बीज निकालकर रख ले
  4. अब बेसन के घोल मे 1टीस्पून ईनो मिलाकर फेंट ले घोल दुगुना दिखने लगेगा फूल कर
  5. अब तुरंत ही घोल को शिमला के अंदर 1/3 भरे
  6. कुकर मे सावधानी से स्टैंड रखकर घोल वाला शिमला रखे
  7. बिना सीटी के कुकर का ढक्कन लगाकर धीमी ऑच पर 10-15 मिनट पकाले
  8. ढक्कन खोलकर चाकू ढोकले मे डालकर जाँच कर ले अगर चाकू सफाई से बाहर निकले इसका अर्थ है ढोकला तैयार है अन्यथा और 2 मिनट पकाले
  9. गैस बंद कर शिमला को कुकर से सावधानी से निकालकर रख ले
  10. इस बीच चीनी और 1/2कप पानी घोलकर गर्म करे
  11. अब मनचाहे आकार मे काट ले
  12. अब एक कड़ाही मे तेल गर्म कर राई कड़काऐ फिर मिर्च तिल आदि डालकर कड़काले
  13. ढोकले पर बघार फैलाऐ
  14. चीनी का घोल चम्मच से ढोकले पर डालकर तुरंत सर्व करे

रीव्यूज़ (7)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Milli Garg
Feb-16-2018
Milli Garg   Feb-16-2018

I will surely try this.

Pooja Singh
Feb-15-2018
Pooja Singh   Feb-15-2018

Delicious di

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर