होम / रेसपीज़ / Kasuri methi tacos stuffed with indian twist

Photo of Kasuri methi tacos stuffed with indian twist by Pratibha Singh at BetterButter
660
15
0.0(2)
0

Kasuri methi tacos stuffed with indian twist

Feb-14-2018
Pratibha Singh
30 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • मेक्सिकन
  • तलना
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1/2कप आटा
  2. 1/2कप मैदा
  3. 1टी स्पून कसूरी मेथी
  4. 1टी स्पून तेल
  5. 1/4-1/4 टी स्पून हल्दी और लाल मिर्च
  6. 1उबले आलू और छोटे और बारीक कटा
  7. 1/2 कप उबले राजमा
  8. 1/2टी कसा अदरक
  9. 1हरी मिर्च
  10. चुटकी हींग
  11. 1/4 टी स्पून सौंफ
  12. नमक स्वादानुसार
  13. राई 1/2 चम्मच
  14. हरा धनिया
  15. 1 टी स्पून नींबू रस
  16. हरी चटनी
  17. तेल
  18. 1 कप लम्बी व पतली कटी पत्तागोभी, गाजर,टमाटर,
  19. प्याज और शिमला मिर्च

निर्देश

  1. पहले आटा,मैदा,कसूरी मेथी, नमक,लाल मिर्च ,लाल मिर्च.और तेल डाल कर पूरी जैसा आटा पानी डालकर गुंथ ले
  2. और 15 से 20 मिनट तक रख दें
  3. स्टफिंग तैयार करे-
  4. पैन मे 2 टी स्पून तेल गरम करे
  5. उसमे राई और सौफ डाल कर चटकने दे
  6. फिर हरी मिर्च और अदरक डालकर 2मिनट फ्राई करे
  7. फिर आलूऔर राजमा डालकर उसे मिला कर 2मिनट भूने
  8. फिर नमक,नींबू रस और हरा धनिया डालकर मिला लें
  9. और प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दे
  10. कटे सलाद मे नमक और नींबू रस मिलाकर रख दे
  11. टाको-
  12. आटे की ले बना ले
  13. और एक बडी रोटी बेल ले
  14. फिर कटर या कटोरी से कट करे और फोक से निशान बना दे
  15. ताकि फूले ना
  16. फिर तवे पर दोनो तरफ पलट कर अधकच्ची सेक ले
  17. इस तरह सभी तैयार कर ले
  18. फिर कढाई मे तेल गरम करके टाको को तले लाल ना होने पाये
  19. फिर गरम ही गरम पूरी को टावेल पर रखे और बीच में
  20. बेलन रख कर गरम गरम ही मोड दे और
  21. 2से3मिनट पकडे रहे फिर छोड.दे
  22. इसी तरह सभी को करे
  23. फिर बीच में राजमा की फिलिंग डाले
  24. और हरी चटनी डाले
  25. फिर ऊपर से मिक्स सलाद डालकर सर्व करे

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mani Kaur
Feb-19-2018
Mani Kaur   Feb-19-2018

Bahut hi lajawaab.

Archana Agrawal
Feb-15-2018
Archana Agrawal   Feb-15-2018

Vv testy super

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर