होम / रेसपीज़ / Strawberry flavoured heart wala rasgulla

Photo of Strawberry flavoured heart wala rasgulla by Sunita Sahu at BetterButter
1530
8
0.0(1)
0

Strawberry flavoured heart wala rasgulla

Feb-16-2018
Sunita Sahu
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वैलेंटाइन्स डे
  • वेज
  • आसान
  • भारतीय
  • उबलना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. 1 लीटर दूध
  2. 1 बड़ा वाला नींबू का रस
  3. 1/3 कटोरी चीनी
  4. 1 बड़े चम्मच बारीक सूजी
  5. 1 छोटी चम्मच स्ट्रॉबेरी एसेंस
  6. 3_4 स्ट्रॉबेरी सजाने के लिये
  7. 1/4 छोटी चम्मच खाने वाले गुलाबी रंग

निर्देश

  1. पतीले मे दूध उबालने के लिये गैस पर रख दीजिए।
  2. जेसे ही दुध में उबाल आये गैस को बंद कर दीजीए, 2_3 मिनट के लिये साइड मे रख दिजीये ताकी दूध हल्की ठंडी हो जाये।
  3. 3 मिनट के बाद नींबू का रस दुध मे धीरे धीरे करके डाले और दुध को कलछी से चलाते रहे।जेसे ही दुध फटना शुरु हो जाए, नींबू का रस डालना बंद कर दिजिए।
  4. अब दूध को 1 मिनट के लिए साइड में रख दीजिये ताकि दुध पूरी तरह से फट जाये।
  5. 1 मिनट के बाद एक सुति के कपड़े मे दुध को छान लिजिये और ओैर ठंडा पानी छेना के उपर डाले ताकी नींबू का खट्टापन छेैना मे ना रहे ओैर छेना जल्दी से ठंडी होजाये।
  6. अब निचोड निचोड कर छेैना मे से पानी अलग कारें।
  7. छेना को अब 5 मिनट रेस्ट करने रख दें
  8. जबतक छेना रेस्ट करने रखे हे तबतक हम चासनी की तैयारी करते हैं।एक पतीले मे 2 कटोरी पानी और चीनी मिलाकर गैस पर चढ़ाले।चाशनी मे उबाल आने दे।
  9. 5 मिनट के बाद छेना को कपडे मे से निकले एक थाली में ले और इसमे सूजी(रवा),स्ट्रॉबेरी एसेंस और खाने वाला रंग मिलाकर मसल मसल कर चिकना करले।
  10. छेना पूरी तरह से चिकना हो जाने पर छेना का छोटी छोटी टुकडे लेकर चोकोलेट बनाने वाली दिल के अकार मोल्ड का उपोयोग करते हुये दिल के अकार बनाकर तैयार करे।
  11. अब उबलते हुए चाशनी मे दिल के अकार वाली छेना को डालकर 10_15 मिनट धीमी ओर मध्यम आंच पर रख के पकाए।
  12. 15 मिनट के बाद दिल के अकार वली छेना(रसगुल्ला)अपने आकार मे दुगना बड़ा होजाते हे। अब आप गैस कि फ्लेम को बंद करके रसगुल्ला को ठंडा करके परोसे। बहुत ही स्वादिस्ट और अलग्सा स्वाद देने वाले स्ट्रॉबेरी फ्लेवौरेड दिल वाला रसगुल्ला बनकर तैयार हे।
  13. अब ये रसगुल्ला को कुछ स्ट्रॉबेरी स्लाइस के साथ सजाकर परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Feb-22-2018
Shelly Sharma   Feb-22-2018

Looks nice.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर