होम / रेसपीज़ / फ्रुट रबडी

Photo of Fruit rabri by Pranali Deshmukh at BetterButter
1526
8
0.0(0)
0

फ्रुट रबडी

Feb-16-2018
Pranali Deshmukh
30 मिनट
तैयारी का समय
45 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

फ्रुट रबडी रेसपी के बारे में

रबडी हम हमेशा ट्राय करते है.लेकिन फ्रुट को और टेस्टी बनाना हो तो कस्टर्ड बनाते है.मेरे पास इससे बेटर ऑप्शन है ,कस्टर्ड कि जगह अगर रबडी बनाये तो क्या बात है....रबडी और फ्रुट का टेस्ट मिलकर एक अनोखा लाजवाब टेस्ट मिलता है.

रेसपी टैग

  • वेज
  • कठिन
  • किट्टी पार्टीज
  • भारतीय
  • उबलना
  • ठंडा करना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. 2 लिटर फुल क्रीम दूध
  2. 1/2 कप चिनी
  3. 1 कप अनार दाने
  4. 1 कप काले अंगूर
  5. 1 कप हरे अंगूर
  6. 1 कप सेब बारीक टुकडे
  7. 1 कप सतरे के स्लाइस
  8. 1 कप केला छोटे स्लाइस
  9. इलायची पाउडर 1 टीस्पून

निर्देश

  1. दूध को गरम किजीये .अब धीमी आंचपर चलाते रहे.
  2. सभी फ्रुट रेडी रखिये
  3. जब दूध 1/4 हो जाये तो चिनी ऍड किजीये
  4. इलायची पाउडर डाल करके पांच मिनट बाद उतार लिजिए.
  5. ठंडी होने के बाद फ्रिज मे रखिये
  6. इतनी गाढी हो जायेगी .
  7. अब फ्रुट डालिए
  8. फ्रुट डालने के बाद थोडी देर फ्रिज मे रखिये
  9. टाइम पर निकाल कर सर्व किजीये.
  10. मेहमान एकबार खायेंगे तो टेस्ट नही भुलेंगे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर