होम / रेसपीज़ / Dry fruits and choclate cake pops

Photo of Dry fruits and choclate cake pops by Uzma Khan at BetterButter
781
7
0.0(1)
0

Dry fruits and choclate cake pops

Feb-18-2018
Uzma Khan
5 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • माइक्रोवेव
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. भरने के लिए,1 कप केक बचे हुए चॉकलेट केक का चूरा
  2. 1/2 कप डार्क चॉकलेट
  3. 1/2 कप ताज़ी क्रीम
  4. 1 कप भुने और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स(बादाम,काजू,अखरोट,पिस्ता)
  5. कोटिंग के लिये,1/2 कप मिल्क चॉकलेट
  6. 1/2 कप डार्क चॉकलेट
  7. थोड़ी सी सफेद चॉकलेट सजाने के लिए
  8. कुछ रंग बिरंगी शक्कर और कुछ कटे हुए ड्राई फ्रूट्स सजाने के लिए

निर्देश

  1. डार्क चॉकलेट और ताज़ी क्रीम को एक माइक्रोवेव प्रूफ बर्तन में डालकर पहले चॉकलेट को 30-30 सैकण्ड के अंतराल पर पिघला लें और अच्छे से मिक्स करेंगे
  2. अब एक बाउल में चॉकलेट केक का चूरा कर लेंगे,अब इसमें भुने और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल देंगे,अब इसमें पिघली हुई चॉकलेट और क्रीम का मिश्रण डाल दें और अच्छे से मिला लें
  3. और इस मिश्रण के छोटे छोटे बॉल्स बना लेंगे और और इन बॉल्स को फ्रिज में 30 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख देंगे
  4. एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में डार्क और मिल्क चॉकलेट को मेल्ट करेंगे
  5. अब केक,चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स के बॉल्स को फ्रिज से निकाल लें और छोटी लॉलीपॉप डंडियां लें और एक-एक करके लॉलीपॉप डंडियों के एक सिरे को मिल्क और डार्क चॉकलेट में डिप करके उन्हें बॉल्स के अंदर डाल दें
  6. इसी तरह सारे बॉल्स में डंडियाँ लगा कर 10 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें 10 मिनट के बाद बॉल्स को फ्रिज में से निकाल के पिघली हुई चॉकलेट में अच्छी तरह से डुबाएं और झटक कर एक्स्ट्रा चॉकलेट निकाल देंगे
  7. और तुरंत ही इसके ऊपर रंग बिरंगी शक्कर डाल दें जिससे कि इसके ऊपर अच्छे से सेट ही जाएं
  8. कुछ पोप्स के ऊपर सफेद चॉकलेट को मेल्ट करके सजाएं
  9. और कुछ पोप्स को कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से सजाएं

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Feb-22-2018
Shelly Sharma   Feb-22-2018

I will make this for my kids.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर