होम / रेसपीज़ / समोसा चाट

Photo of Samosa chat by Poonam Singh at BetterButter
877
4
0.0(0)
0

समोसा चाट

Feb-18-2018
Poonam Singh
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

समोसा चाट रेसपी के बारे में

चटपटी चाट

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भारतीय
  • तलना
  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 4

  1. मैदा 2 कप
  2. घी मोयन के लिये
  3. भरावन के लिए -उबलते आलू 5
  4. नमक स्वादानुसार
  5. धनिया पाउडर 1 चम्मच
  6. गर्म मसाला 1/2 चम्मच
  7. अमचूर 1 चम्मच
  8. मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  9. तेल आवश्यकता अनुसार
  10. छोले के लिए- सफेद मटर भिगे हुए 2 कप
  11. नमक स्वादानुसार
  12. हल्दी 1/2 चम्मच
  13. मीठी चटनी
  14. हरी धनिया की चटनी
  15. नमकीन थोड़ी सी

निर्देश

  1. मैदे में मोयन व नमक डाल के आटा गूँथ ले।
  2. मटर में नमक व हल्दी डालतकर 2 सीटी लगा उबाल ले
  3. भरावन के लिए पैन में तेल गर्म करें धनिया व मसाला डालें चलाते हुए उबलते आलू मसले कर डालें अब नमक अमचूर व मिर्च डालते के मसाला भूने गैस बंद कर दे
  4. अब मैदे से लोई ले कर पूरी बेले बीच से काट कर दो भाग मे कर ले
  5. अब समोसे का आकार दे के आलू का मसाला भर के पानी लगा समोसा बंद कर दे।
  6. कड़ाही में तेल गर्म करें सभी समोसे तले ले
  7. अब प्लेट में उबली मटर डाले फिर हाथ से दबा के समोसे डाले ऊपर से दोनो चटनी डाले थोड़ी नमकीन डाल के परोसे।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर