होम / रेसपीज़ / बेक्ड पनीर पाकेट(कुकर मे)

Photo of Baked paneer paket(kukar me) by Pratibha Singh at BetterButter
952
10
0.0(0)
0

बेक्ड पनीर पाकेट(कुकर मे)

Feb-24-2018
Pratibha Singh
20 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

बेक्ड पनीर पाकेट(कुकर मे) रेसपी के बारे में

रेट्रोरेन्ट जैसा स्वाद

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • बेकिंग
  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 6पेस्ट्री शीट्
  2. 1/4कप कसा पनीर
  3. 2-2टेबल स्पून उबली मटर व शिमला मिर्च
  4. 1चम्मच कसा अदरक
  5. 1हरी मिर्च
  6. 2बडे चम्मच कटे प्याज
  7. नमक
  8. चाट मसाला1/4 टी स्पून
  9. 1/2-1/2टी स्पून काली मिर्च और चीली फ्लैक्स
  10. 1चम्मच तेल
  11. 2चम्मच मैदे का गाढा पेस्ट

निर्देश

  1. तेल गरम करके जीरा डालें और चटकने दे
  2. प्याज, अदरक और हरी मिर्च डालकर2मिनट सोटे करें
  3. हरी मटर और शिमला मिर्च डालकर नरम होने तक पकाएं
  4. फिर सभी ममसाले डालकर मिक्स करें
  5. पनीर डालकर मिलाएं 1मिनट और फिर गैस बंद करे
  6. प्लेट में निकालकर ठंडा करें
  7. उसके गोले बना ले
  8. सभी पेस्ट्री सीट.के 3पीस करे
  9. एक पट्टी पर मैदे का पेस्ट लगायें
  10. फि दूसरी पट्टी उस पर रखे
  11. बीच में एक पनीर बाल रखे
  12. फिर निचे की पट्टी को मोडे और मैदे का पेस्ट लगाएँ
  13. फिर दूसरा फोल्ड करे
  14. फिर इसी तरह पेस्ट लगाकर पोटली बनाए
  15. सभी इस तरह तैयार करे
  16. कुकर को 10मिनट गरम करे पहले
  17. केक टिन मे डालकर कुकर बंद करे
  18. मिडियम से थोडी कम आंच पर 20स25 मिनट बेक करे
  19. कुकर मे रबड लगी रहने दे और सीटी ना लगायें
  20. बेक्ड पनीर पाकेट रेडी टू इट सास के साथ खाये या खिलाएँ

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर