Photo of Soya kabab by Pratibha Singh at BetterButter
1097
13
0.0(1)
0

Soya kabab

Feb-26-2018
Pratibha Singh
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • उत्तर प्रदेश
  • शैलो फ्राई
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 1से1.1/2कप सोयाबडी
  2. 2 हरी मिर्च
  3. 2"अदरक
  4. 1चम्मच जीरा
  5. 1/3कप बारीक कटा हुआ प्याज
  6. काली मिर्च1/2टीस्पून
  7. 1/2 टीस्पून मिक्स हर्ब्स
  8. 2 टेबल स्पून हरा धनिया
  9. नमक स्वाद से
  10. 1/2 कप भुना बेसन
  11. 1/4 कप तेल
  12. हरी चटनी
  13. प्याज के लच्छे , नींबू के रस वाला

निर्देश

  1. सबसे पहले एक बर्तन मे गरम पानी करे नमक डालकर
  2. फिर बडी डालकर ढक दे10से15 मिनट तक
  3. फिर उसका पानी निकाले
  4. ठंडे पानी से धुले और उसका सारा पानी हाथों से निचोडें
  5. फिर हरी मिर्च, अदरक और जीरा डालकर मिक्सी मे पीस ले
  6. मिक्सी से निकाले और एक प्लेट में निकाल ले
  7. फिर उसमे प्याज, काली मिर्च, मिक्स हरबस्,नमक
  8. हरा धनिया डालकर मिला लें
  9. फिर उसमे भुना बेसन डालकर मिक्स करें अच्छे से
  10. फिर उसके छोटे छोटे कबाब बना ले
  11. फिर पैन गरम करे
  12. तेल गरम करे 2 टेबल स्पून
  13. फिर सोया कबाब को पैन मे डालकर
  14. शैलो फ्राई करे कबाब को दोनो तरफ
  15. कुरकुरी होने तक सेके
  16. फिर हरी चटनी के साथ परोसें
  17. और साथ मे प्याज के लच्छे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Archana Agrawal
Feb-26-2018
Archana Agrawal   Feb-26-2018

बहुत ही टेस्टी एंड पौष्टिक

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर