होम / रेसपीज़ / Bajra-jwar ka pasta

Photo of Bajra-jwar ka pasta by Ishika Uppal at BetterButter
1429
6
0.0(1)
0

Bajra-jwar ka pasta

Mar-03-2018
Ishika Uppal
20 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • इटालियन
  • स्टर फ्राई
  • उबलना
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 1/2 कप बाजरी का आटा
  2. 1/2 कप ज्वार का आटा
  3. 2 बड़े चम्मच मैदा
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  6. सॉस के लिए
  7. 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ लहसुन
  8. 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  9. 1 छोटा चम्मच ज्वार का आटा
  10. 1 चम्मच मैदा
  11. 1 लाल शिमला मिर्च कटी हुई
  12. 1 प्याज कटा हुआ
  13. 1/2 कप कटी हुई पालक
  14. 1 1/2 कप दूध
  15. 1/2 कप किसा हुआ चिज़
  16. नमक
  17. सफेद मिर्च का पाउडर
  18. 1 /2 चम्मच मक्खन
  19. 1/2 चम्मच शक्कर

निर्देश

  1. एक परात मे आटे डाले।
  2. फिर उस मे नमक और तेल डाल कर अच्छी तरह मिलाएं।
  3. आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर आटा गूँथ ले और 15 मिनट के लिए ढककर रख दें
  4. 1 पतिली मे 3/4 भर के पानी ले और 1 चम्मच तेल डाले
  5. इसे धिमी आँच पर रखें।
  6. आटे की बड़ी सी लोई लेकर उसे जितना हो सके पतला बेले।
  7. बेले हुए आटे को 2 बार फोल्ड करें
  8. एक छूरी की सहायता से इन्हें पतला लम्बा काटे
  9. कटे हुए पास्ता को गरम पानी में डालें।
  10. अब इन्हें 10-15 मिनट तक पकने दें।
  11. पक जाने पर इन्हें एक छलनी मे छान लें।
  12. सॉस के लिए :-
  13. एक पैन मे तैल डालकर लहसुन मिलाएं और 2 मिनट के लिए धीमी आँच पर पकाएं।
  14. फिर इस मे कटी हुई सब्जियां मिला कर धिमी आँच पर पकने दें।
  15. सब्जियां पकने पर उस मे ज्वार का आटा व मैदा मिलाएं और गुलाबी होने तक चलाते रहे।
  16. अब इस मे दूध, चिज़,नमक, शक्कर व मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  17. एक उबाल आने पर गैस को बंद करें।
  18. सॉस और पास्ता को गरमागरम पास्ता प्लेट में परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sheetal Sharma
Mar-06-2018
Sheetal Sharma   Mar-06-2018

very nice and different

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर