Photo of Puran poli by Shilpa Deshmukh at BetterButter
615
2
0.0(1)
0

Puran poli

Mar-04-2018
Shilpa Deshmukh
45 मिनट
तैयारी का समय
55 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Puran poli रेसपी के बारे में

ये महाराष्ट्र मे त्योहार के अवसर पर बनाया जानेवाला व्यंजन है.

रेसपी टैग

  • वेज
  • कठिन
  • त्योहारी
  • महाराष्ट्र
  • पैन फ्राई
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. चणा दाल 1 कटोरी
  2. चिनी 1 कटोरी
  3. गुड 1/4 कप
  4. मैदा 1 /2 कप
  5. गेहूका आटा 1 कप
  6. शुध्ध घी 1/4 कप
  7. जायफल इलायची पावडर 1 tbsp

निर्देश

  1. 1 बाउल चणा डाल धोकर कुकरमे 1 ग्लास पानी ऍड करके पाच सिटीया होणे तक पाकाइये
  2. पाच सिटीया होणे दिजीए
  3. 1 कप गेहू का आटा और 1/2 कप मैदा लिजिए
  4. तेल और नमक ऍड किजीये
  5. पानी ऍड करके आटा मलिये
  6. ढाककर रखिये
  7. दाल पक गई
  8. मिक्सरमे 1 कटोरी चिनी और थोडा गुड डालकर ग्राइंड किजीये
  9. अब लगातार चलाते रहीए
  10. जब चमच सिधा खडा रहे गिरे नही तो समज लेना पुरण हो गया इलायची पावडर ,जायफल पावडर ऍड किजीये
  11. अब छोटासा आटा लेकर छोटी रोटी बेलीये
  12. रोटी पतली होनी चाहिये ,अब पुरण रखिये
  13. सभी साईड बीचमे लाईये उपर जो आटा हैं उसे निकाल ले
  14. हलके हाथोसे बेलिये
  15. अब सेकिये बीचबीचमे शुध्ध घी छोडीये
  16. अब टॉस टॉस किजीये
  17. ये पुरण पोली रेडी घी के साथ या दही के साथ सर्व्ह किजीये
  18. ये गरमागरम अच्छी लगती हैं

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sonal Sardesai
Mar-04-2018
Sonal Sardesai   Mar-04-2018

Khoop chan !

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर