होम / रेसपीज़ / सामक चावल चकरी

Photo of Samak chaval chakri by Bharti Khatri at BetterButter
989
6
0.0(0)
0

सामक चावल चकरी

Mar-22-2018
Bharti Khatri
120 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

सामक चावल चकरी रेसपी के बारे में

सामक चावल चकरी खाने मे बहुत ही टेस्टी ओर कुरकुरी लगती है । बड़े छोटे सबको पसंद आती है ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • नवरात्री
  • गुजराती
  • तलना
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 1 कप सामक चावल
  2. 1/2 छोटी चम्मच कालीमिर्च पाउडर
  3. 1/2 छोटी चम्मच भुना जीरा पीसा हुआ
  4. 1 छोटी चम्मच तिल
  5. स्वादानुसार नमक
  6. तेल प्रमाणसर

निर्देश

  1. सामक चावल को 2 घंटे के लिए भीगो के रखे।
  2. अब उसको मिक्सचर मे पीस ले ।
  3. अब एक कडाय मे सामक चावल का मिक्सर डालके उसमे 1 छोटी चम्मच तेल मिलाकर हलका सा सेक ले।
  4. ठंडा होने पर उसमे कालीमिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, तिल ओर नमक मिलाकर ले।
  5. नरम रोटी जेसा आटा लगाले ।
  6. अब चकरी के मशीन मे तेल लगालें , उसमे आटा भरे ।
  7. अब चकरी बनाले ।
  8. गरम तेल मे हल्का गुलाबी रंग होने तक तले ।
  9. गर्मागर्म कुरकुरी चकरी तैयार हे ।
  10. ठंडा होने पर हवाबंद डिब्बे मे भरलें , ओैर उपवास मे मजे से चाय या कॉफी के साथ कुरकुरी चकरी खाये ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर