होम / रेसपीज़ / कोकोनट मिक्स लड्डू (पान लड्डू )

Photo of Coconut mix  laddu (pan laddu) by Visha Kothari at BetterButter
777
6
0.0(0)
0

कोकोनट मिक्स लड्डू (पान लड्डू )

Apr-11-2018
Visha Kothari
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

कोकोनट मिक्स लड्डू (पान लड्डू ) रेसपी के बारे में

कोकोनट लड्डू बहुत ही आसान और जल्दी बनने वाली मिठाई है। अगर कभी घर में कुछ मिठा नहीं हो, और कोई अचानक आने वाला है, तो सबसे जल्दी बनने वाली मिठाई, और स्वादिष्ट सबको पंसद आने वाली मिठाई है।

रेसपी टैग

  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 4

  1. १ कप कोकोनट पाउडर
  2. १/४ कप गाढ़ा दूध
  3. सवाद्अनुसार पीसी शक्कर
  4. १ चम्मच घी
  5. १ चम्मच इलाइची पाउडर
  6. १ चम्मच गुलाब जल
  7. १/४ चम्मच रोज़ सिरप
  8. १ चम्मच चेरी
  9. १ चम्मच गुलकंद
  10. १ चम्मच पान मसाला
  11. १ चममच दूध पाउडर

निर्देश

  1. १. सबसे पहले एक कड़ाई में घी गरम करे, और कोकोनट पाउडर डाले, थोड़ा सा भुने, और इलायची डाले।
  2. २. अब इसके तीन हिस्से करे।
  3. ३. एक हिस्से में दूध पाउडर, थोड़ा सा गाढ़ा दूध, १ चम्मच पीसी शक्कर मिक्स करें, और लड्डू बनाये।
  4. ४. लड्डू बनाये।
  5. ५. एक हिस्से में दूध, शक्कर, रोज़ साइरप मिलाए।
  6. ६. लड्डू बनाये।
  7. ७. एक हिस्से में पान मसाला, चेरी कट करके, थोड़ा सा दूध, पीसी शक्कर मिक्स करे।
  8. ८. और थोड़ा मिश्रण हाथ में ले, और गुलकंद अंदर रखे और अच्छे से लड्डू बनाये।
  9. ९. ऊपर से सिल्वर बॉल से, कोकोनट पाउडर से डेकोरेट करे।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर