होम / रेसपीज़ / दाल पालक

Photo of Dal palak by Urmila Agarwal at BetterButter
649
3
0.0(0)
0

दाल पालक

Apr-22-2018
Urmila Agarwal
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

दाल पालक रेसपी के बारे में

दाल और पालक मिला कर बनाये स्वादिष्ट दाल

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • राजस्थानी
  • पैन फ्राई
  • प्रेशर कुक
  • उबलना
  • साथ में परोसने के लिये
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. एक कप धूली मूंग दाल
  2. १-कटोरी बारीक कटी पालक
  3. १-स्पून जीरा
  4. २-हरी मिर्च कटी हुई
  5. २-टमाटर बारीक चाप्ड
  6. २-स्पून घी
  7. १/२-स्पून हींग
  8. १-लाल मिर्च का पाउडर
  9. १/२-हल्दी पाउडर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. १- नींबू

निर्देश

  1. मूंगदाल को धोकर भीगों दे
  2. कूकर में मुंगदाल,कटी पालक,नमक,हल्दी पानी डाल कर उबाल ले
  3. कड़ाही में २-स्पून देशी घी गरम करके हींग,जीरा,तेजपत्ता ,लौंग डाले लाल मिरच डाले
  4. बारीक कटी टमाटर हरी मिर्च डालें , उबली दाल पालक मिक्स करें गरम मसाला डाले
  5. बाउल में निकाल कर नींबू का रस डालें , चावल,या रोटी के साथ सर्व करे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर