होम / रेसपीज़ / वेज हैदराबादी

Photo of Veg  heydrabadi by Pranali Deshmukh at BetterButter
605
5
0.0(0)
0

वेज हैदराबादी

Apr-24-2018
Pranali Deshmukh
30 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

वेज हैदराबादी रेसपी के बारे में

पार्टी के लिये सब्जी ऐसी होनी चाहिये जिससे दावत मे चार चाँद लग जाये हैदराबादी का रंग हमेशा आकर्षित करता है . और इसका स्वाद लाजवाब हैं |

रेसपी टैग

  • वेज
  • कठिन
  • डिनर पार्टी
  • दक्षिण भारतीय
  • ब्लेंडिंग
  • उबलना
  • सौटे
  • साइड डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पालक 1 पाव
  2. प्याज 2
  3. टमाटर 2
  4. हरा धनिया 1 कप
  5. हरी मिर्ची 5
  6. फ्रेश क्रीम 1 कप
  7. दही 1/4 कप
  8. शिमला मिर्ची 1 कप
  9. फ्लॉवर 1 कप
  10. मटर 1 कप
  11. बीन्स￰ 1 कप
  12. पनीर 150 gr
  13. दालचिनी 2 इंच
  14. तेजपत्ता 1
  15. बडी इलायची 1
  16. काली मिर्ची 3
  17. मिरची पावडर 2 tbsp
  18. हल्दी 1/2 टीस्पून
  19. तेल 3 टेबलस्पून
  20. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. प्याज और टमाटर रफली काट लिजिए हरा धनिया और मिरची भी काट लिजिए .पालकके सिर्फ पत्ते और बारीक दंडी तोड लिजिए
  2. अब पॅन मे थोडा तेल डालिये और हर चीज सिर्फ 2 मिनट चलाते रहिये .ध्यान रखे पकाना नही हैं .
  3. सभी सामग्री थंडी होने के बाद मिक्सी मे पीस लिजिए
  4. अब फ्लॉवर ,बीन्स ,मटर बॉईल किजिये
  5. पॅन मे तेल डालीये , तेल जैसे ही गरम हो जाये तो दालचीनी ,तेजपान ,बडी इलायची ,काली मिरची ऍड किजीये और थोडा भूनिये .
  6. अब मिक्सिमे जो ग्रेव्ही के लिये पेस्ट बनाया, वो ऍड किजीये .तेल छुटने तक कलची से चलाते रहिये
  7. अब फ्रेश क्रीम ऍड किजीये और अच्छे से मिक्स किजीये .
  8. सभी ड्राय स्पाईसेस और नमक ऍड किजीये और कुछ मिनट अच्छे से पकने दे
  9. अब दही ऍड किजीये और शिमला मिर्च ऍड करके ढककर पांच मिनट पकने दे .
  10. अभि जो बॉईल सब्जी है वो ऍड किजीये और पनीर के पिसेस भी ऍड करना हैं
  11. थोडा पानी एड करके पांच मिनट पकाना हैं
  12. ये लाजवाब सब्जी पार्टी कि शान बढायेगी इसे परांठा , नान के साथ सर्व किजीये .

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर