होम / रेसपीज़ / कोरी- मैंगलोरियन चिकन करी (कोरी रोट्टी)

Photo of Kori - Mangalorean Chicken Curry (Kori Rotti) by Shanti Petiwala at BetterButter
3224
30
0.0(0)
0

कोरी- मैंगलोरियन चिकन करी (कोरी रोट्टी)

Aug-04-2015
Shanti Petiwala
0 मिनट
तैयारी का समय
120 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • नॉन-वेज
  • डिनर पार्टी
  • कर्नाटक
  • मुख्य डिश
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. आधा किलो चिकन (साफ किया हुआ और टुकड़े कटा हुआ)
  2. इन सामग्रियों को फ्राय करें और फिर पीसें:
  3. 1 मध्यम आकार का ताजा नारियल घिसा हुआ
  4. 10 लाल मिर्च
  5. 5 कश्मीरी लाल मिर्च (रंग के लिए- अगर चाहें तो)
  6. 2 छोटा चम्मच धनिया बीज
  7. 1 छोटा चम्मच जीरा
  8. आधा छोटा चम्मच राई
  9. 1 प्याज बारिक कटा हुआ
  10. 4 लौंग
  11. 2 इंच का दालचीनी का टुकड़ा
  12. 1/4 छोटा चम्मच सौंफ
  13. 1/4 छोटा चम्मच खस खस
  14. 2 हरी इलायची
  15. 5 मध्यम आकार के लहसुन लौंग
  16. ग्रेवी के लिए:
  17. 1 छोटा चम्मच जीरा
  18. 7-8 कड़ी पत्ते
  19. 3 प्याज बारिक कटे हुए
  20. 2 टमाटर बारिक कटे हुए
  21. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. नारियल को सूखा खुशबू आने तक भुनें। फिर बगल रख दें। ऐसे ही आधा छोटा चम्मच जीरा और राई को भी भुनकर बगल रख लें।
  2. एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करके उसमें लाल मिर्च और धनिया को तलें। फिर सूखे भुने मसाले और तले मसालों को एकसाथ मिक्सर में पीस लें। इसमें आधा चम्मच बिना भुना हुआ जीरा और हल्दी पावडर भी डाल दें। सभी को अच्छे से पीस लें।
  3. अब एक पैन में प्याज को आर-पार दिखने तक फ्राय करें। फिर इन्हें पीसे हुए मसालों में डालकर मिक्सर में मुलायम पेस्ट जैसा पीस लें।
  4. अब लौंग, दालचीनी, सौंफ, खस खस और इलायची को थोड़े से गर्म तेल में तलें। फिर इन्हें पीसे हुए मसालों में मिला दें।
  5. फिर इसमें कच्चे लहसुन मिलाएं और कुछ सेकंड तक और पीसें।
  6. अब प्याज को एक पैन में आर-पार दिखने तक तलें। फिर मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीसकर पेस्ट बना लें।
  7. एक कढ़ाई में थोड़ा घी और तेल गर्म करें। इसमें जीरा, कड़ी पत्ता और कटे प्याज डालकर प्याज के सुनहरा भूरा होने तक फ्राय करें।
  8. फिर इसमें बारिक कटे टमाटर डालें और नर्म होने तक पकाते रहें।
  9. अब चिकन के टुकड़े और पिसा हुआ प्याज का पेस्ट मिलाएं। इसे चलाकर चिकन पर पेस्ट अच्छे से चिपका लें।
  10. फिर इसमें नमक डालें और 10 मिनट तक चिकन पकाएं। अब पिसे हुए मसालों का मिश्रण डालें।
  11. स्वादानुसार नमक मिलाएं और थोड़ा सा पानी डालकर चिकन को ढककर पकाएं।
  12. चिकन पक जाने तक पकाएं और फिर गर्मागर्म परोसें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर