Photo of Pav bhaji by Apeksha's Kitchen at BetterButter
1566
6
0.0(1)
0

Pav bhaji

May-09-2018
Apeksha's Kitchen
15 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • महाराष्ट्र

सामग्री सर्विंग: 4

  1. गाजर,फूल गोभी, शिमला मिर्च -500 ग्राम(सारी सब्जियां एक एक कप) आलू -200 ग्राम (3-4 मीडियम आकार के) टमाटर- 4 बारीक कटे हरी मिर्च-4-5 बारीक कटी हुई अदरक -1-2 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये) मक्खन या देशी घी- दो बड़े चम्मच जीरा-1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर-आधा छोटी चम्मच धनियां पाउडर -1 1/2छोटी लाल मिर्च पाउडर-आधा छोटी चम्मच पाव भाजी मसाला -2 छोटी चम्मच (यदि आप चाहैं तो) गरम मसाला- एक चौथाईछोटी चम्मच हरा धनियाँ-आधा छोटी कटोरी बारीक कटा हुआ नमक- स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)

निर्देश

  1. पाव भाजी को सब्जियों को हल्का सा कुकर में उबाल कर बनाया जाता है या आलू उबाल लें और हरी सब्जियां उसी समय मक्खन मैं भून कर, मैस करके भी बनाया जाता है, जैसे भी आपको आसानी हो उस तरह से पाव भाजी बना सकते हैं.  अभी हम सब्जियों को हल्का सा उबाल कर बना रहे हैं,गाजर, फूल गोभी और आलू को छील कर धोइये,छोटा छोटा काट लीजिये. सब्जियों को कुकर आधा छोटा गिलास पानी के साथ भरिये और एक सीटी आने तक उबाल लीजिये. कुकर खुलने के बाद सब्जियों को चमचे से मसल लीजिये.  कढ़ाई गरम कीजिये और घी डालिये. गरम घी में जीरा डाल दीजिये , हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, पाव भाजी मसाला डाल कर चम्मच से चलायें. मसाले में टमाटर डालिये और 2-3 मिनिट पकाइये तथा चमचे से मैस कर लीजिये, लाल मिर्च पाउडर, शिमला मिर्च और नमक डाल कर 2 -3 मिनट पकायें.  तैयार भुने हुये मसाले में पहले से मैस की हुई सब्जियाँ मिला दीजिये 5-6 मिनिट तक पकने दीजिये. सब्जी में गरम मसाला और आधा हरा धनियां डाल कर मिलाइये, गैस बन्द कर दीजिये. भाजी तैयार है, भाजी को प्याले में निकालिये, हरे धनिये और मक्खन डाल कर सजाइये.  पाव ब्रेड (Pav Bread) पर मक्खन लगाकर सेकिये.  गैस पर तवा गरम कीजिये. पाव को बीच से चाकू की सहायता से इस तरह काटे कि वह दूसरे तरफ से जुड़ा रहें. मक्खन लगा कर दोनों तरफ से गुलावी होने तक सेकें(दिल्ली में बम्बई जैसे साफ्ट पाव नहीं मिलते वह काटने पर अलग हो जाते हैं, तो कोई बात नहीं हैं उन्हैं हम अलग अलग ही सेक लेंगे).  गरमा गरम पाव, गरमा गरम भाजी के साथ परोसिये और खाइये. 

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Vidhi Pithva
May-09-2018
Vidhi Pithva   May-09-2018

Yummy

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर