होम / रेसपीज़ / ब्रेड पिज्जा कप्स

Photo of Bread Pizza Cups by sapana behl at BetterButter
2994
567
4.7(0)
0

ब्रेड पिज्जा कप्स

Aug-05-2015
sapana behl
0 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • स्टार्टर
  • हाई फाइबर

सामग्री सर्विंग: 3

  1. गेहूं के ब्रेड के 6 स्लाइसेस
  2. 1/4 कप हरी शिमला मिर्च बारिक कटी
  3. 1/4 कप पीली शिमला मिर्च बारिक कटी
  4. 1/4 कप प्याज बारिक कटा
  5. 1/4 कप टमाटर बारिक कटा
  6. 1 हरी मिर्च बारिक कटी
  7. आधा कप पिज्जा सॉस
  8. 1 छोटा चम्मच ऑरिगैनो
  9. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च के टुकड़े
  10. 1 छोटा चम्मच काली मिर्च के दाने कूटे हुए
  11. आधा कप मोज़रेला चीज़
  12. 1 बड़ा चम्मच जैतुन तेल

निर्देश

  1. गोलाकार कुकी कटर से ब्रेड स्लाइसेस के गोल-गोल टुकड़े काटकर निकाल लें।
  2. अवन को 190 डि. से. पर पहले से गर्म कर लें। मफिंस पैन को जैतुन तेल से ग्रीस करें और उसमें धीरे-धीरे ब्रेड के गोलों को रखकर दबा दें।
  3. फिर ब्रेड पर पिज्जा सॉस की एक परत लगाएं और कटी हुई सब्जियां फैला दें।
  4. फिर ऑरिगैनो, लाल मिर्च टुकड़े, कूटी काली मिर्च और घिसी हुई मोज़रेला चीज़ छिड़कें।
  5. अब तैयार मफिंस पैन को अवन में रखें और 10-15 मिनट या ब्रेड कप्स अच्छे सुनहरे रंग के दिखने लगें तब तक बेक करें।
  6. फिर तैयार ब्रेड कप्स को सावधानी से अवन और मफिंस पैन से निकालें और गर्मागर्म परोसें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर