होम / वीडियो / बिना भिगोई मूंग दाल हलवा

1201
0
0.0(0)
0

बिना भिगोई मूंग दाल हलवा

Jun-07-2018
Mamta Shahu
0 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

बिना भिगोई मूंग दाल हलवा रेसपी के बारे में

यह मूंग दाल हलवा 30 मिनट के अन्दर तैयार हो जाता है और बहुत ही टेस्टी होता है।

रेसपी टैग

  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 1 कटोरी मूँग दाल
  2. 1 कटोरी घी
  3. 1 कटोरी चीनी( स्वाद अनुसार )
  4. 1 चम्मच इलायची पाउडर
  5. 2 कप दूध
  6. 1 कप पानी
  7. 1/4 कप मिक्स ड्राई फ्रुट
  8. 1 दूध

निर्देश

  1. दाल को ड्राई रोस्ट करे
  2. भूनी हुई दाल को प्लेट में निकाल ले और ठंडा होने पर मिक्सर में डाल कर पीस लें
  3. कडाही में घी डाल कर गर्म करें और उसमें पीसी हुई दाल डाल कर 5मिनट भूने धीमी आंच पर
  4. सुनहरी होने तक
  5. दूध और पानी डाल कर मिक्स करे और लगातार चलाते रहे
  6. चीनी डाले
  7. और ढक कर 10मिनट के लिए पकाए धीमी आंच पर और दूसरे पैन में थोड़ा सा घी डाल कर सारे ड्राई फ्रुटस को 1/2मिनट के लिए भूने
  8. भूने हुए ड्राई फ्रुटस को हलवे मिक्स करे और इलायची पाउडर डाले और फिर मिक्स करे
  9. हलवा तैयार है प्लेट में निकाल ले
  10. ड्राई फ्रुटस और टूटी फ्रूटी डाल कर सर्व करे मूँग दाल का हलवा तैयार है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर