होम / वीडियो / South Style Bhindi Ki Subji

354
1
0.0(0)
0

South Style Bhindi Ki Subji

Jun-22-2018
Ekta Sharma
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

South Style Bhindi Ki Subji रेसपी के बारे में

ये मैने साउथ सटाइल को मिक्स करके नये सटाइल से सब्जी बनाई है

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 250 ग्राम भिंडी
  2. 2 टेबल स्पून ऑयल
  3. 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर
  4. 1/2 टीस्पून मिर्ची पाउडर
  5. 1 टीसपून धनिया पाउडर
  6. नमक स्वाद अनुसार
  7. 1/2 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  8. 1 पिन्च हींग
  9. 1/4 टी स्पून जीरा
  10. 1-1/2 टेबल स्पून मोमफली दरदरी कुटी हुई
  11. 1/2 टीस्पून इमली पेस्ट या स्वादनुसार
  12. कटी हरी धनिया

निर्देश

  1. कङाही मे तेल गर्म करें और हींग डाले।
  2. जीरा डाले और भूने।
  3. लम्बी कटी हरी मिर्च डाले करी पत्ते डाले और दलदरी पीसी मोमफली डाले।
  4. मोमफली को थोङा भूने।
  5. सभी सूखे मसाले डाले और लम्बी कटी भिन्डी डाले और मिलाये।
  6. स्वादानुसार नमक मिलाये और ढक कर पकाये।
  7. पन्ने पर इमली का पेस्ट डाले और मिक्स करे।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर