होम / वीडियो / दाल पालक

964
0
0.0(0)
0

दाल पालक

Jun-24-2018
Kiran Kherajani
60 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

दाल पालक रेसपी के बारे में

ये सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसमे मेथी व हर धनिया ताज़ा भी डाल सकते है

रेसपी टैग

  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. पालक 250ग्राम कटी हुई
  2. प्याज 2 काट ले
  3. टमाटर 3 काट ले
  4. तेल 1 बड़ा चमच
  5. हरी मिर्च 3
  6. अदरक छोटा टुकड़ा
  7. चना दाल 1/2कप भिगोई हुई
  8. मेथी सुखी हुई 1 चमच
  9. हर धनिया सूखा हुआ 1 चमच
  10. छोक के लिए-घी 1 चमच
  11. लसन 7 से 8 कली
  12. लाल मिर्च पावडर 1 छोटा चमच
  13. नमक स्वादनुसार

निर्देश

  1. तेल गरम करे प्याज,हरी मिर्च,अदरक,डाले
  2. अब सुखी मेथी,सुख धनिया पानी मे भिगो दें
  3. पानी निकाल ले
  4. इसे पिंक हुए प्याज में डालकर भुने
  5. अब पालक को धोकर डाले
  6. इसे 2 सीटी लगवाए व धीमी आंच पर 5 मिनट पकाये
  7. अब इसे मैश कर ले
  8. मैश की हुई पालक में भिगोई हुई चने की दाल डाले
  9. इसमे हल्दी डालकर भुने
  10. 2 मीन बाद पानी डालें
  11. 2 सीटी लगवाए
  12. पैन में घी गरम करे लसन डाले
  13. लसन पिंक होने पर लाल मिर्च पावडर मिलाये
  14. इस छोक को बनी हुई पालक में मिला ले
  15. तैयार है दाल पालक की सब्जी

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर