होम / वीडियो / चनादाल नशिलीतरोई कि सब्जी
चनादाल को धोकर तीन घंटा तक पानी में भिगो दे,प्याज,नशिलीतरोई को छीलकर अलग अलग कांट ले, कढ़ाई में सरसो तेल डालकर गर्म करें उसमें मिर्च तोडकर डाले, साबुत जीरा डाले गरम होने पर प्याज कंटा डाले और भून ले फिर तरोई डाले ,नमक, हल्दी डालें,चनादाल डालकर अच्छी तरह से चला ल आधाकप पानी डालें, और ढककन से ढक दें ,बीच बीच में चलाते रहे,पक जाने पर थास कर पानी सुखादे
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें