होम / वीडियो / ब्रेड मथुरा पेडा

999
1
0.0(0)
0

ब्रेड मथुरा पेडा

Jul-21-2018
Mamta Shahu
5 मिनट
तैयारी का समय
8 मिनट
खाना बनाने का समय
9 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

ब्रेड मथुरा पेडा रेसपी के बारे में

यह बहुत ही झटपट और कम समय और कम लागत मे बनने वाली टेस्टी मिठाई है।

रेसपी टैग

  • आसान
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 9

  1. 6ब्रेड स्लाईस/1कप फ्रेश ब्रेड क्रमसँ
  2. 1/3कप पिसी चीनी
  3. 1/4कप दूध
  4. 1टेबल स्पून घी
  5. 1/2छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  6. 3-4 इलायची के दाने
  7. 1चम्मच कटे बादाम के टुकड़े या कोई भी ड्राई फ्रुट

निर्देश

  1. ब्रेड को पीसने के बाद 1कप ब्रेड का चूरा तैयार हो जाएगा
  2. कडाही में 1टेबल स्पून घी डालेगे और घी गरम होने पर पिसी हुई ब्रेड डालेगे।
  3. और4-5 मिनट मिडियम धीमी आंच पर भूनेगे
  4. ध्यान रहे कि ब्रेड को रंग न बदले और फिर 1/4 कप पिसी चीनी (स्वाद अनुसार)डाले
  5. मिक्स करे और 1/4 कप दूध डाले
  6. मिक्स करे और 2मिनट पकाए धीमी आंच पर
  7. 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर डाले मिक्स करे और गैस बन्द कर दे।
  8. 1मिनट ठंडा हो ने दे और
  9. फिर एक प्लेट में निकाल ले
  10. अब हाथ से अच्छी तरह से मसल लें।
  11. सौफ्ट डो बना ले
  12. थोड़ा सा मिक्सचर ले और गोल आकार दे और फिर हथेलियों से दबाते हुए चपटा करे और बीच में उँगली से प्रेस करे
  13. इसी तरह सभी पेडे बना ले
  14. अब पेडो को पिसी हुई चीनी मे लपेट ले।
  15. पेडो को इलायची के दाने और कटे हुए बादाम के टुकडो से सजाए
  16. हमारे ब्रेड मथुरा पेडे तैयार है।
  17. सर्व करे
  18. ब्रेड के पेडे बनाने के लिए हम 6 स्लाईस ब्रेड 3-4 इलायची के दाने 1/2छोटा चम्मच इलायची पाउडर 1चम्मच कटे हुए बादाम 1टेबल स्पून घी और 1/3 कप पिसी हुई चीनी और 1/4कप दूध लेगें।
  19. ब्रेड के टुकड़े करेगे
  20. और मिक्सर में डाल कर पीस लेगें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर