होम / वीडियो / रेनबो क्रेप रोल

753
0
0.0(0)
0

रेनबो क्रेप रोल

Aug-28-2018
Sonia Kriplani
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेनबो क्रेप रोल रेसपी के बारे में

ये बेहद ही खूबसूरत और स्वादिष्ट डिश है।जरूर बनाकर खाए और खिलाए।

रेसपी टैग

  • आसान
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. २आलू
  2. २प्याज
  3. ४चमचबेसंन
  4. पनीर १५०ग्राम

निर्देश

  1. २उबल आलू,१५०ग्राम पनीर,२बारीक कटा प्याज,१चीज,हरी मिर्च, लसन अदरक,२चम्मच बेसन,लाल मिर्च,हल्दी,गर्म मसाला नमक स्वादानुसार।
  2. तवे पर तेल गरम करे प्याज डाले।
  3. लाल मिर्च ,हल्दी ,नमक गरम मसाला डाले।
  4. बेसन डालकर थोड़ा भुने फिर आलू डालकर मैश करे।
  5. अच्छी तरह सिक जाए तो प्लेट में अलग से निकाल लीजिए
  6. ४चम्मच मैदे में नमक डालकर घोल बनाइए और उसमे चार हिस्से कीजिए एक नारंगी रंग,हरा रंग और पीला रंग एक सफेद ही रहने दीजिए
  7. इस तरह तवे पर छोटे चम्मच से घोल को फैलाइए।पीला हरा लाल रंग डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
  8. तीनो रंग फैलाने के बाद एक कोन्न बनाकर इस तरह पाइप की तरह गोल आकार देते जाइए।
  9. अब इस पर सेके हुआ रोल रखकर फोल्ड कीजिए।
  10. धीरे धीरे फोल्ड करते जाइए।और तैयार है आपके रेनबो क्रेप रोल।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर