होम / वीडियो / तवा धुस्का

934
1
0.0(0)
0

तवा धुस्का

Sep-02-2018
shanta singh
45 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

तवा धुस्का रेसपी के बारे में

धुस्का झारखंड का एक बहुप्रचलित लोकप्रिय तला हुआ व्यंजन है जिसे दाल,चावल और धुली उड़द दाल से बनाया जाता है ,पर आज मैने इसे थोड़ा हेल्दी बनाने की कोशिश की है, उत्तपम के तरह ,साथ ही काले छिलके वाली उड़द दाल का उपयोग किया है ,आप भी अगर ज्यादा तला-भुना खाना पसंद नही करते तो इस प्रकार से आप धुस्का बिना तले बनाइऐ और आनंद लिजिए

रेसपी टैग

  • मुख्य डिश
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 1कप चावल
  2. 1/2कप चना दाल
  3. 1/3कप काली उड़द की दाल (साबुत उड़द)
  4. 1/2दही
  5. 1टी स्पून अजवाइन
  6. 1टीस्पून जीरा
  7. 1बारीक कटा प्याज
  8. 1/4टीस्पून हल्दी
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1-2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  11. 3-4टीस्पून तेल

निर्देश

  1. 1कप चावल, 1/2कप चना दाल और1/3कप काली उड़द दाल को पानी मे भिगोकर रातभर फूलने छोड़ दे
  2. फूले एवं धुले हुऐ दाल चावल ग्राइंडर जार मे डाले
  3. थोड़ा पानी मिलाकर गाढा महीन बैटर पीस कर तैयार कर ले
  4. अब फेटी हुई 1/2कप दही भी मिलाले और 1/2घंटे के लिऐ अलग रखे
  5. आधे घंटे बाद बैटर मे 1टी स्पून अजवाइन,1टीस्पुन जीरा ,1बारीक कटा प्याज और बारीक कटा हरा धनिया डाले
  6. स्वादानुसार नमक और 1/4टीस्पून हल्दी डाले
  7. अच्छे से मिलाले
  8. अब नानस्टिक तवा गर्म कर 1टीस्पून तेल लगाकर चिकना कर ले
  9. तैयार घोल से एक बड़ा चम्मच मिश्रण ले कर तवे पर फैलाऐ मिनि पैन केक के तरह
  10. एक बार मे 2-3धुस्का डाले 1टीस्पून तेल उपर से लगाऐ और मध्यम ऑच पर पकाऐ
  11. एक ओर से हल्की पक जाने पर पलट ले और ढककर धीमी ऑच पर 2मिनट पकाऐ
  12. थोड़ा और तेल डाले और ढककर फिर से पकाऐ
  13. ढक्कन हटाकर उलट -पुलटकर दोनो ओर से पकाले और तवे से बाहर निकाले
  14. प्लेट मे रखे
  15. सभी धुस्का इसी तरह बनाकर चना-आलू की सब्जी के साथ परोसे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर